अंकुर नागर, कर सलाहकार 31 जुलाई से पहले रिटर्न फाइल करने से जुर्माना और ब्याज से बचाव मिलता है, वहीं रिफंड जल्दी मिलता है। लोन और वीजा के आवेदन जल्दी होते हैं।
पलाश बंसल, चार्टर्ड अकाउंटेंट
सुनील दुबे, कर सलाहकार
आयकर देशहित के लिए है, वहीं आयकर देने वाले विकासशील देश में योगदान देने वाले होते हैं। आयकर भरना उन सभी के लिए जरूरी है, जिनकी आय निर्धारित दायरे में आती है। रिटर्न फाइल करने के लिए लोग अक्सर 31 जुलाई तक का इंतजार रकते हैं। रिटर्न भरने के लिए मिलने वाले पर्याप्त समय के बाद भी टैक्स पेयर अंतिम तिथि के लिए बैठते हैं। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि अंतिम तिथि में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए लोगों को समय से पूर्व रिटर्न फाइनल कर मिलने वाले रिफंड का फायदा उठाना चाहिए।
बारां•Jul 25, 2024 / 11:40 pm•
mukesh gour
आयकर देशहित के लिए है, वहीं आयकर देने वाले विकासशील देश में योगदान देने वाले होते हैं। आयकर भरना उन सभी के लिए जरूरी है, जिनकी आय निर्धारित दायरे में आती है। रिटर्न फाइल करने के लिए लोग अक्सर 31 जुलाई तक का इंतजार रकते हैं। रिटर्न भरने के लिए मिलने वाले पर्याप्त समय के बाद भी टैक्स पेयर अंतिम तिथि के लिए बैठते हैं। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि अंतिम तिथि में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए लोगों को समय से पूर्व रिटर्न फाइनल कर मिलने वाले रिफंड का फायदा उठाना चाहिए।
Hindi News / Baran / अब 6 दिन शेष : समय से पहले भरें रिटर्न, रिफंड मिलने के साथ वेरिफिकेशन में भी मिलेगी मदद