ये है डेटा
2000 कट्टे गेहूं की आवक 3200 रु प्रति क्विंटल गेहूं का भाव 10,000 के करीब अन्य जिंसों की भी आवक यह भी पढ़ें
Kota: पिता से बोला ‘गांव आऊंगा’ और लगा ली फांसी, 24 घंटे में 2 कोचिंग छात्रों ने किया सुसाइड
1.75 लाख हैक्टेयर में धान की बुवाई 90,000 कट्टे धान की कोटा भामाशाह मंडी में आवक 40,000 कट्टे बारां कृषि उपज मंडी में बिकने आया
भामाशाहमंडी में बुधवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 100000 कट्टे की रही। सोयाबीन 50, धान (1718) 50, लहसुन 1500 रुपए मंदा रहा। लहसुन के भाव 5000 से 21500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 6000 कट्टे की रही। किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही।
कोटा मंडी का हाल
यह भी पढ़ें
IRCTC: महाकुंभ-2025 के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रामजन्म भूमि समेत कई प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन और गंगा आरती होगी शामिल
भामाशाहमंडी में बुधवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 100000 कट्टे की रही। सोयाबीन 50, धान (1718) 50, लहसुन 1500 रुपए मंदा रहा। लहसुन के भाव 5000 से 21500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 6000 कट्टे की रही। किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही।
भाव : गेहूं 2850 से 3151, धान सुगन्धा 2300 से 2521, धान (1509) 2400 से 2701, धान (1718) 2500 से 2951, धान (1885) 3000 से 3001, धान (1847 ) 2300 से 2571, धान पूसा नया 2200 से 2601, सोयाबीन नया 3800 से 4301, सरसों 5300 से 5800, अलसी 5500 से 5700, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2400, मक्का नई 2300 से 2400, जौ 1900 से 2150, तिल्ली 11000 से 12500, मैथी 4700 से 5100, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया बादामी 5700 से 6800, धनिया ईगल 6550 से 7100, रंगदार 6500 से 7801, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4500 से 7300, चना देशी 5000 से 6100, चना मौसमी 5000 से 6000, चना पेप्सी 6000 से 6100 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
Hindi News / Baran / Mandi News: हाड़ौती की मंडियों में धान की बंपर आवक, कोटा भामाशाह मंडी में पहुंचे 90,000 कट्टे