भंवरगढ़. कस्बे में गुरुवार को 2778 कट्टा यूरिया खाद का वितरण थाना परिसर में सहायक कृषि अधिकारी कमल प्रकाश मीणा की मौजूदगी में किया गया। कृषि पर्यवेक्षक पवन सहरिया ने बताया कि इस मौके पर 3 कट्टा प्रति किसान को टोकन से खाद दी गई। इस दौरान लगी लंबी कतार के कारण कई किसानों को खाद की जगह निराशा ही हाथ लगी। किसानों ने बताया कि अक्टूबर में मात्र 3196 कट्टे यूरिया की आपूर्ति हुई थी। गुरुवार को डीलरों के पास आए 1178 व सहकारी समिति के पास आए सोलह सौ कट्टे यूरिया खाद का वितरण करवाया गया। यह भंवरगढ़ क्षेत्र के कृषि रकबा के हिसाब से नाकाफी है। गुरुवार को 3 कट्टे यूरिया के लिए किसानों को गहरी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान महिलाओं की भी लंबी लाइन नजर आई। सहकारी समिति द्वारा ऋणी किसानों को 5 कट्टे प्रति किसान यूरिया बांटा गया, किसानों का कहना है कि एक और तो किसान प्राकृतिक आपदा की मार से पूरी तरह टूटा हुआ है। दूसरी ओर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद्य आपूर्ति नहीं होने से परेशान है। किसानों का कहना है कि समय रहते क्षेत्र में पर्याप्त आपूर्ति नहीं हुई तो किसान आंदोलन करेंगे। सहायक कृषि अधिकारी मीणा ने बताया कि गुरुवार को 3 कट्टे प्रति किसान यूरिया खाद टोकन देकर वितरण करवाया है। किसानों की समस्याओं से कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों को पहले भी अवगत करवा दिया गया था, पुन:अवगत कराया जाएगा