यहां पर प्रतिदिन लोग खाना खाते थे, लेकिन उड़ान राजीविका महिला सर्वांगीण विकास की ओर से रसोई घर में कार्यरत कर्मचारियों को 4 माह का भुगतान नहीं करने पर सभी कर्मचारी यहां से काम छोड़कर चले गए, जिसके चलते रसोई घर की सुविधा आमजन के लिए बंद करनी पड़ी।
चार साल के विलंब से मिलेगा किसानों को लाभ, 1817 गांवों में मिलने लगेगा पेयजल
रसोई बंद होने की यह वजह बताई मैनेजर ने उड़ान राजीविका महिला सर्वांगीण विकास कलस्टर मैनेजर सुशीला मेहता ने बताया कि रसोईघर में कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन 4 माह का मानदेय का भुगतान नहीं होने की वजह से कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे हैं, लिहाजा यहां पर ताला लग चुका है।
कभी गंदगी से अटी थी सडक़ें, अब हो रही धुलाई, चारमूर्ति भी पानी की धार से नहाई
‘इंदिरा रसोई पेमेंट के चलते बंद करने की कोई जानकारी इन्होंने नहीं दी है। इनके मानदेय के बिल फॉरवर्ड हो चूके हैं। टेक्निकल प्राब्लम है, इनका भुगतान हो जाएगा और मैं दिखाती हूं क्या मामला है।’ कृष्णा शुक्ला, सीईओ, जिला परिषद बारां