बारां

illigal mining : लीज न परमिशन, जंगल से सटी जमीनों पर हो रहा खनन

रेंजर बोले जंगल में अवैध गतिविधियां नहीं होगी बर्दाश्त, कार्रवाई की भनक से मशीनें ले भागे
 

बारांDec 08, 2023 / 10:58 pm

mukesh gour

illigal mining : लीज न परमिशन, जंगल से सटी जमीनों पर हो रहा खनन

किशनगंज कस्बे में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार मे सक्रिय लोग बिना लीज व मंजूरी के ही जंगल से सटी जमीनों पर मशीनों से अवैध ड्रिङ्क्षलग करवाकर तेज धमाकों वाली ब्लाङ्क्षस्टग कर रहे है। खनन के लिए जंगल में बड़ी-बड़ी मशीनें खडी नजर आती हैं। खान विभाग की ओर से इतनी धमाकेदार आवाज की ब्लङ्क्षस्टग की अनुमति नही है। कस्बे के समीप तेज ब्लाङ्क्षस्टग से लोग परेशान हैं। पत्थर खनन के लिए अवैध रूप से ब्लाङ्क्षस्टग के सामग्री और मशीनें लाकर काम किया जा रहा है। यहां से निकलने वाले पत्थर का कोई रवन्ना या स्टॉक मे कहीं उल्लेख नही है। अवैध खनन का पत्थर क्रेशरों पर पंहुच रहा है।
दिनरात धमाकों के कारण जंगली जीवों में भय

धमाकों से वन्यजीव भी आहत हैं। धमाकों के भय से जंगल छोडकर सडकों पर आने का मजबूर हैं। प्रशासन की कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलन्द हैं। खान विभाग तो किशनगंज मे दी गई लीजों की जानकारी लेना ही भूल गया। किशनगंज मे कहां कितनी लीज है, इसकी भी पुख्ता जानकारी नही है। समय उपरान्त भी कई लीज के नाम पर समीप की जमीनों पर खनन का कारोबार चल रहा है। खननकर्ताओं ने जंगल को पनाहगाह बना रखा है। खनन का पूरा परिवहन जंगल के रास्ते से हो रहा है। लेकिन वन विभाग के कार्मिकों को इसकी खबर नहीं है। मामला भी वनविभाग कार्यालय के पीछे की ओर मिसई रोड क्षेत्र का है।
ली•ा बन रही अवैध खनन की पनाहगाह

पार्वती नदी में पहले खनन के लिए एक ली•ा आवन्टित हुई थी। अब तक उसी की आड़ में नदी को खोखला कर दिया गया है। इस ली•ा को भी निरस्त कर नदी में खनन रोका जाना चाहिए। इसके खिलाफ पर्यावरण सरंक्षण समिति की ओर से जल्द ही आन्दोलन चलाया जायेगा। समिति के सदस्यों के अनुसार प्रशासन और सरकार से नदी, जंगल ओर चरागाह भूमि से सटी जमीनों पर लीज आवन्टित नहीं करने की मांग की जाएगी। पार्वती नदी व जंगल की सुरक्षा की सुरक्षा के लिए चौकी खोलनी की मांग की जाएगी। मुस्तैदी से कार्य करने पर जोर दिया जाएगा।
समाप्त हो चुकी लीज की आड़ में खनन

यहां कानूनी तौर पर बन्द पडी लीजों की आड़ में भी अवैध खनन खुलेआम चल रहा है। बडे ट्रक, डम्परों में वन क्षेत्र से पत्थरों का परिवहन हो रहा है। खान विभाग व वन विभाग द्वारा ऐसी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
यदि ऐसा मामला है तो जल्द क्षेत्र में कार्रवाई करेंगे। मामले की जांच करेंगे।
प्रभुलाल सरोया, एएमई, खान विभाग बारां

बिल्कुल सख्त कार्रवाई की जायेगी। अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा। एक-दो दिन में कार्रवाई करेंगे।
हरिराम चौधरी, रेंजर किशनगंज

Hindi News / Baran / illigal mining : लीज न परमिशन, जंगल से सटी जमीनों पर हो रहा खनन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.