बारां

शहर में पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन

जिले में अवैध खनन को लेकर यूं तो पूर्व में तथा वर्तमान में कई कार्रवाईयां हुई, जिले में कई जगह अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं। ताजुब्ब तो यह कि कलेक्ट्रेट से कुछ ही मीटर दूर, सदर थाने के करीब पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है।

बारांApr 12, 2024 / 10:08 pm

mukesh gour

शहर में पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन

बारां. जिले में अवैध खनन को लेकर यूं तो पूर्व में तथा वर्तमान में कई कार्रवाईयां हुई, जिले में कई जगह अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं। ताजुब्ब तो यह कि कलेक्ट्रेट से कुछ ही मीटर दूर, सदर थाने के करीब पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी जानकारी न तो पुलिस को है और न ही खनन विभाग को इसका पता चला। हालात यह हैं कि अवैध खनन कर माफिया ने करीब 100 मीटर के इलाके में 20 फीट गहरी खाई बना दी है। इतना ही नहीं वे खनन करते-करते नाले को नष्ट कर पास ही स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के भवन के पास तक पहुंच गए हैं। ऐसे में बारिश में मिट्टी के कटाव के चलते भवन को भी खतरा होने की आशंका बन गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गजनपुरा स्थित एएनएम ट्रेङ्क्षनग सेन्टर के पीछे स्थित सरकारी भूमि पर मिट्टी के अवैध खनन के चलते बड़े व गहरे खड्ड हो गए हैं। लोगों ने बताया कि यहां पर तो कई वर्षों से मिट्टी के अवैध खनन हो रहा है।
मिट्टी के अवैध खनन के मामले में शहर कोतवाली के सीआई रामबिलास मीना ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नही मिली हैं। वहीं खनन विभाग के फोरमैन अंशुमान ने बताया कि उन्हें भी इस क्षेत्र में मिट्टी खनन की कोई जानकारी नहीं है। मिट्टी के अवैध खनन स्थल पर शुक्रवार को दिन में भी चार डम्पर मिट्टी से भरे हुए खड़े थे। इसके अलावा एक जेसीबी मशीन मौके पर अवैध खनन करते हुए नजर आई। आसपास के लोगों ने बताया कि यह खनन काफी समय से ऐसे ही किया जा रहा है। रात होते ही इसमें तेजी आ जाती है।

Hindi News / Baran / शहर में पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.