बारां शहर में गुरुवार दोपहर तीन बजे कोटा की ओर से बारां रेलवे स्टेशन जा रही बुलडोजर से भरी गुड्स ट्रेन जैसे ही कोटा रोड आरओबी के नीचे से गुजरी। आरओबी पर आने-जाने वाले लोग इतने सारे बुलडोजर एकसाथ देखकर अचरज में पड़ गए। लोग कौतूहलवश वहां रुक गए और मोबाइल से रील बनाने लगे।
बारां रेलवे स्टेशन पर पहुंची गुड्स ट्रेन में करीब 150 वाहन लोड थे। यहां इंजन बदलने के बाद ट्रेन बीना की ओर रवाना हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गुड्स ट्रेन पंजाब क्षेत्र के मोगा से उत्तर प्रदेश झांसी के लिए रवाना हुई थी। बताया किया कि पंजाब में जेसीबी का निर्माण किया जाता है। जहां से इन्हें विभिन्न डीलर को कम्पनी द्वारा भेजा जाता है। उक्त जेसीबी झांसी में किसी डीलर ने मंगवाई थी।