छबड़ा में खाद्य विभाग की कार्रवाई raid : बारां/छबड़ा. शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले के छबड़ा में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत बड़ी मात्रा में अवधिपार खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन चौधरी ने कस्बे के नाज किराना स्टोर का औचक निरीक्षण कर कार्रवई को अंजाम दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्टोर पर बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री अवधिपार मिली।
इसमें सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल, रसगुल्ला तिल्ली का तेल संरसों तेल, रेड चिल्ली सॉस, सोया सॉस बिस्कुट, चाय, पाम ऑयल, भुजिया, कुङ्क्षकग मीडियम तेल इत्यादि अवधिपार पाए गए। अवधिपार होने से इन्हें मौके पर ही नष्ट करवाकर नमूने जमा किए गए। विभाग ने व्यापारियों व दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के नियमों के अंतर्गत ही विक्रय करें। दुबारा अवधि पार सामग्री मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। चौधरी ने कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।