समरानियां-केलवाड़ा भी होंगे हकदार
विधायक ललित मीणा ने बताया कि विधायक डॉ. मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में भी विधानसभा क्षेत्र को 800 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी है। विधायक मीणा ने बताया कि ईआरसीपी-पीकेसी लिंक परियोजना में नाहरगढ़ देवरी समरानियां, केलवाड़ा को लाभान्वित किये जाने के लिए परीक्षण प्रक्रियाधीन है। यह भी पढ़ें
PKC-ERCP: 1069 करोड़ के नवनेरा बैराज और 1420 करोड़ के एक्सप्रेस वे की मिल गई सौगात, हाड़ौती बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा सिंचित क्षेत्र
जिले में दो बैराज बनेंगे
इसके तहत कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्वती पर महलपुर बैराज और नवनेरा बांध के पंप हाउस निर्माण पर कुल 2 हजार 66 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैराज से आगामी समय में सिंचाई, पेयजल और उद्योगों को पानी मिलेगा। कूनो बेसिन में 9 फव्वारा आधारित सिंचाई परियोजनाओं से 7 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा दी जाएगी। कूल नदी पर निर्माणाधीन रामगढ़ बैराज की उपयोगी भराव क्षमता 30 एमसीएम है। इससे क्षेत्र को पेयजल मिलेगा। केलवाड़ा, समरानियां क्षेत्र को योजना में सम्मिलित करने के प्रस्ताव बना रहे हैं। यह भी पढ़ें