बारां. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को बारां जिले की शाहाबाद घाटी में निजी कम्पनी के बिजली प्लांट लगाने के लिए लाखों पेड़ों की कटाई करने के मुद्दे पर एक बार फिर प्लांट लगाने पर जोर दिया। प्लांट लगाने से सस्ती बिजली मिलने और लाखों पेड़ों की कीमत पर विकास मंजूर नहीं होने के दोनों पक्षों को लेकर विधायक व मंत्री के बयानों से विराधाभास के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई विरोधाभास नहीं है। पम्पड स्टोरेज प्लांट से बढिय़ा कोई विद्युत उत्पादन परियोजना नहीं है। किसी तरह का कंफ्यूजन है तो इस पर सभी पक्षों से बात करेंगे। यदि निजी कम्पनी जितने पेड़ काट रही है और उससे दस गुना जंगल करके दे तो इससे बढिय़ा कुछ नहीं है। उन्होंने उक्त बयान देकर एक तरह से फिर से शाहाबाद में प्लांट लगाने का समर्थन ही किया है।
लेपर्ड के मुद्दे पर चुप्पी इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने शाहाबाद क्षेत्र में हाइड्रो प्लांट में ही विकास दिखने, लेपर्ड कंजर्वेशन में विकास क्यों दिखाई नहीं देने के सवाल को भी टाल गए। लेपर्ड कंजर्वेशन क्षेत्र होने के बावजूद वन विभाग के पास लेपर्ड की एक तस्वीर नहीं है। वहां सैकड़ों वनभूमि पर अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन उसे अतिक्रमण मुक्त क्यों नहीं कराया जा रहा है। मंत्री इस पर निर्देश क्यों नहीं दे रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि निर्देश की जरूरत नहीं है। जहां अतिक्रमण है वहां वन विभाग कार्रवाई करें। इसके लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। अतिक्रमण की भी जांच कराएं। अगर बड़ी संख्या में है, पर्यावरण को हानि हो रही है। जंगल को काटकर क्षति पहुंचा रहे हे तो उस पर भी कार्रवाई होगी। पर्यावरण पहली प्राथमिकता है। ऊर्जा मंत्री नागर शनिवार को राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में यहां मिनी सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।
राजस्थान बनेगा विश्व में ऊर्जा का हब प्रदेश में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए है। यह एमओयू धरातल पर उतरेंंगे। इंडस्ट्रीज आएगी तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेगें। विद्युत क्षेत्र में राइङ्क्षजग राजस्थान के माध्यम से 28 लाख करोड़ के एमओयू हुए है। इससे राजस्थान देश का नहीं पूरे विश्व का एनर्जी उत्पादन का हब बनेगा। इससे प्रदेश की पूर्ति तो करेंगे ही पूरे देश को भी रोशन करने का काम राजस्थान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि जिले में जनवरी माह से ही किसानों को दिन में बिजली मुहैया कराई जाए। इसके लिए सांगोद में ग्रिड बना रहे हैं।
ईआरसीपी से होगा लाभ एक वर्ष का कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर, विद्युततंत्र, ङ्क्षसचाई परियोजना को लेकर ईआरसीपी और जमुना जल समझौता जैसे रूके हुए बड़े काम डबल इंजन की सरकार होने से धरातल पर उतरे है। 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री जयपुर में ईआरसीपी की आधारशिला रखेंगे। यह प्रदेश के विकास में बड़ा काम होगा।
मुख्यमंत्री बोलते रहे, ऊर्जा मंत्री को झपकी आई जिला परिषद के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन की लाइव कार्यक्रम के दौरान एलसीडी पर जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। वही इस दौरान मौजूद मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर झपकी लेने लगे। जैसे ही इस स्थिति का फोटो खींचा तो बगल में बैठे किशनगंज के विधायक ललित मीणा ने ऊर्जा मंत्री को जगाया।