अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि रात को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकना चाहा तो उसके चालक ने कार पुलिस जवानों पर चढ़ाने का प्रयास किया। कार कांस्टेबल सुजान गुर्जर के एक पैर की जांघ पर होकर निकली। अन्य पुलिस जवानों ने घेराबंदी की तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
एक गोली सुजान के पेट को छूती हुई निकल गई। उसके सिर में चोट आई है। इसके बाद तस्कर कार को मौके पर छोड़ फरार हो गए। घायल जवान को तत्काल सुजान को वारदात के बाद झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
प्रेमिका के घर के चक्कर लगाते टोकने पर हुई थी चाकूबाजी और हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
ढाई क्विंटल डोडा चूरा बरामद
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्करों की कार को जब्त कर लिया है। कार से 2 क्विंटल 41 किलो डोडा चूरा बरामद कियश गया। नम्बरों के आधार पर कार मालिक की पहचान की जा रही है। फिलहाल तस्कर पकड़ में नहीं आए हैं। एफएसएल व साइबर सेल की टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।