किशनगंज थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि किशनगंज क्षेत्र के बृजनगर गांव में एक ही परिवार के सदस्यों में शराब के नशे में कुछ कहासुनी होने के चलते ललित मीणा पुत्र मूलचंद मीणा को हेमराज मीणा पुत्र छगनलाल मीणा, सोनू पुत्र हेमराज मीणा व हेमराज की पत्नी भूली बाई द्वारा डंडे ,गंडासी व तलवार से सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी मृतक के चचेरे भाई है। झगड़े के दौरान बीच बचाव में मृतक ललित मीणा का छोटा भाई नरेन्द्र मीणा आया तो उसको भी मारने का प्रयास किया गया। लेकिन वह अपनी जान बचाकर भाग निकला। वारदात में घायल हुए ललित मीणा व उसके भाई नरेन्द्र मीना को परिवार के सदस्य व पड़ोसी उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सक ने ललित मीणा को मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
मौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोते रहे पिता, 4 भाइयों में सबसे छोटा बेटा 19 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती
वही मृतक के छोटे भाई नरेन्द्र को इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया गया। जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना पर बुधवार सुबह एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी व वृताधिकारी ओमेन्द्र सिंह ने गांव में पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक की पत्नी श्यामलता का रो-रोकर बुरा हाल है। उसको किशनगंज थाने पर दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक के चाचा हेमराज तथा उसके लड़के सोनू, महावीर तथा चाची भूलीबाई के खिलाफ मुकदमा दर्द कर जांच शुरु कर दी है।