बारां

बोहरा समाज के धर्म गुरु डॉ. सैयदना तीन दिन की यात्रा पर बारां पहुंचे

बोहरा समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राजकीय प्रोटाकॉल के तहत पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे।

बारांSep 09, 2024 / 11:43 am

mukesh gour

बोहरा समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राजकीय प्रोटाकॉल के तहत पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे।

आज मस्जिद में करेंगे प्रवचन, करेंगे नगर भ्रमण

बारां. दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार शाम बारां पहुंचे। यहां बोहरा समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राजकीय प्रोटाकॉल के तहत पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे। जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी राम बिलास मीणा की टीम सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही।
आयोजन समिति के मुदहर अली, उजेफा कलीमउद्दीन बोहरा, अली असगर बोहरा आदि ने बताया कि धर्म गुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन रविवार शाम करीब सात बजे बारां पहुंचे। श्रीजी चौक के समीप स्थित एक निजी आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक छोटा सर्राफा बाजार स्थित बुरहानी मस्जिद में प्रवचन करेंगे। इसके बाद लंका कॉलोनी क्षेत्र स्थित बोहरा समाज की मस्जिद में समाज के लोगों को संबोधित करेंगे। रात के विश्राम के बाद वे मंगलवार सुबह अन्ता जाएंगे। डॉ. सैयदना भारी लवाजमे के साथ सुनेल झालावाड़ से रवाना होकर इकलेरा, खानपुर व बपावर होते हुए रविवार शाम यहां पहुंचे थे।

Hindi News / Baran / बोहरा समाज के धर्म गुरु डॉ. सैयदना तीन दिन की यात्रा पर बारां पहुंचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.