बारां

शिविर में 105 किसानों का 37.88 क्विंटल डोडाचूरा नष्ट कराया

ग्रामीण इलाकों में चिराई वाले किसानों के डोडाचूरा नष्टीकरण शिविर का आयोजन किया गया। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जून को 36 किसानों का एक हजार किलो, 13 जून को 69 किसानों का 2788 किलो, कुल 105 किसानों का 3788 किलो डोडाचूरा नष्ट किया गया।

बारांJun 14, 2024 / 11:37 pm

mukesh gour

ग्रामीण इलाकों में चिराई वाले किसानों के डोडाचूरा नष्टीकरण शिविर का आयोजन किया गया। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जून को 36 किसानों का एक हजार किलो, 13 जून को 69 किसानों का 2788 किलो, कुल 105 किसानों का 3788 किलो डोडाचूरा नष्ट किया गया।

आबकारी विभाग की कार्रवाई
छीपाबड़ौद . ग्रामीण इलाकों में चिराई वाले किसानों के डोडाचूरा नष्टीकरण शिविर का आयोजन किया गया। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जून को 36 किसानों का एक हजार किलो, 13 जून को 69 किसानों का 2788 किलो, कुल 105 किसानों का 3788 किलो डोडाचूरा नष्ट किया गया।
गौरतलब हे कि जिला कलक्टर के निर्देश पर राजस्व पुलिस ओर आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने 7 जून को मानपुरा में नष्टीकरण केंप लगाया था। यहां लगातार तीन दिनों तक एक भी किसान अपना डोडाचूरा लेकर नहीं पहुचा था। वहीं सारथल और गोरधनपुरा क्षेत्र मे लगातार 12 ओर 13 जून को नष्टीकरण का कार्य सुचारू रुप से चला। किसानो ने नष्टीकरण की कुछ खामियों को लेकर उक्त शिविर का विरोध कर विधायक और कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपे थे। लेकिन राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए शिविर में कोई बदलाव न करते हुए आबकारी विभाग ने चिराई वाले किसानों द्वारा शिविर में लाए गए चूरे का तौल कर जंगल में गड्ढा कर थ्रेशर से चूरा कर मिट्टी में मिला दिया। विज्ञप्ति के अनुसार केम्प लगातार जारी रहेंगे। नष्टीकरण स्थल पर डीएसपी जयप्रकाश अटल, तहसीलदार राजवीर यादव भी मौजूद रहे। आबकारी विभाग के सीआई प्रकाश डारा की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार लगभग क्षेत्र में 1100 चिराई वाले अफीम काश्तकार बताए जा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Baran / शिविर में 105 किसानों का 37.88 क्विंटल डोडाचूरा नष्ट कराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.