13 वर्षों से नहीं करवाया जा रहा सडक़ निर्माण किशनगंज. वार्ड 4 व 12 में फैल रही गंदगी से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। वार्ड 12 में इंटरलॉकिंग होने के बाद भी कूड़े का अंबार लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है। पंचायत भी इस पर ध्यान नहीं दे रही। वार्ड निवासी वीरेन्द्र यदुवंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत को कई बार इस गंदगी को लेकर के अवगत भी कराया, परंतु पंचायत ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया। इस मार्ग पर इंटरलॉङ्क्षकग भी करवाई गई है, जिसको गंदगी के कारण देख पाना भी मुश्किल है।
हर जगह कूड़े के ढेर इंटरलॉङ्क्षकग सडक़ से 3 फीट की ऊंचाई तक कूड़े का अंबार लगा हुआ है। बात करने पर कहा जाता है कि सफाई करवा दी जाएगी। दिवाली पर लोग घरों की सफाई में लग रहे हैं। इससे घर तो साफ हो रहे हैं, मगर बाहर फेंका जाने वाला कचरा नहीं उठाया जा रहा। घरों के बाहर फैल रही गन्दगी लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है।
वार्ड चार का हाल बेहाल वार्ड 4 की गलियों में 5 वर्षों के अंतराल में लगभग केवल पांच बार ही पंचायत की ओर से सफाई करवाई गई है। नालियों में इतना कूड़ा भरा हुआ है कि नालियों का पानी नाली के स्थान को छोडकऱ सडक़ों पर बहने लगा है। वार्ड के जगदीश सुमन ने बताया कि इस समस्या को लेकर पंचायत को अवगत करवाया गया था, इस पर पंचायत ने सफाईकर्मियों को भेजा। कुछ जगह की सफाई करने के बाद वे चले गए। कुछ समय कार्य करने के बाद नालियों से निकली गंदगी को दस दिन में उठाया गया। नालियों की जमा गन्दगी वैसी की वैसी ही रही। इस विषय पर खंड विकास अधिकारी से पत्रिका ने बात करने पर उन्होंने तत्काल समस्या का समाधान करने की बात कही, मगर पंचायत इसकी अनसुनी कर रही है। इस समस्या से नालियों में ओर ज्यादा गन्दगी जमा जमा होने लगी है। ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर चार के वासी स्वयं ही नालियों की सफाई करने पर मजबूर हो रहे हैं। वही दूसरी समस्या में पंचायत द्वारा 13 वर्षों पहले इस वार्ड पर पट्टी रोड निर्माण करवाया गया था, जो अब क्षतिग्रस्त हो गया है। नालियों के पास जमी पट्टियां भारी वाहन से टूट गई हैं। ऐसे में ज्यादा टूटा होने पर लोगों को रोड का काम भी अपने पैसों से करवाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि आबादी में तो पंचायत ध्यान नहीं दे रही। दूसरी ओर पंचायत की ओर से गैरआबादी में बस रहे लोगों की गलियों में कार्य करवाया जा रहा है।
बस्ती की जगह गैर आबादी में निर्माण किशनगंज निवासी रवि कटारिया, वार्डपंच राकेश सनोठिया ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गैर आबादी वाले क्षेत्रों की गलियों में इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे पंचायत समिति के सामने बसी कॉलोनी व रानीबड़ौद पेट्रोल पंप के पास की गलियों में पंचायत द्वारा मिट्टी डलवाई गई है। इंटरलॉकिंग का निर्माण भी जारी है। साथ ही साथ बताया की पंचायत को 100 घरों की बस्ती नहीं दिख रही है। जहां 2-चार घर हैं, वहां पर निर्माण करवाए जा रहे हैं। यहां कस्बे में लोग 13 वर्षों पुराने रोड पर लोग गन्दगी की परेशानी को झेल रहे हैं। किशनगंज के इन दोनों वार्डों में हो रही गंदगी व क्षतिग्रस्त रोड से वार्ड वासियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी बीमारी व टूटे रोड पर पैदल चलने में भी गिरने का अंदेशा रहने लगा है।
दोनों वार्डों में फैली गंदगी को जल्द से जल्द साफ करवाया जाएगा। रोड़ निर्माण के लिए बजट की आवश्यकता है। जैसे ही बजट आएगा रोड का निर्माण भी करवा दिया जाएगा। गैर आबादी में ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण के लिए मुझे रिकॉर्ड का देखना जरूरी है वही देख करके मैं कुछ बता पाऊंगा।
हर्ष महावर, खंड विकास अधिकारी, किशनगंज
हर्ष महावर, खंड विकास अधिकारी, किशनगंज
जो भी निर्माण हो रहा है, सही हो रहा है। जन सुविधा का विस्तार तो करना ही होगा। जहां तक आबादी क्षेत्र की बात है तो किशनगंज भी आबादी क्षेत्र में नहीं है।
राधाकिशन मीणा, सरपंच
राधाकिशन मीणा, सरपंच