बारां

अयोध्या की तर्ज पर की 21000 दीपकों से सजावट

हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन किया गया। राम तलाई बालाजी धाम पर 21000 दीपक जलाकर राम तलाई को सजाया गया।

बारांNov 04, 2024 / 12:06 pm

mukesh gour

हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन किया गया। राम तलाई बालाजी धाम पर 21000 दीपक जलाकर राम तलाई को सजाया गया।

रोशनी से जगमगाया अटरू के चरडाना का रामतलाई बालाजी धाम

अटरू. चरडाना में राम तलाई बालाजी धाम पर दीपावली पर शनिवार को 21 हजार दीपक जलाकर रोशनी की गई। इससे पूरा परिसर जगमगा उठा। राम तलाई बालाजी धाम पर अयोध्या की तर्ज पर हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन किया गया। राम तलाई बालाजी धाम पर 21000 दीपक जलाकर राम तलाई को सजाया गया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित गांवों के बड़ी संख्या में लोग यहां इस सजावट को देखने पहुंचे। इसके बाद गंगा आरती की गई। आरती के बाद आतिशबाजी हुई।
सरपंच संघ राष्ट्रीय सचिव व संरपच कृष्ण मुरारी दिलावर व बालाजी विकास समिति अध्यक्ष छोटूलाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा, संत निरंजन नाथ मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर सरपंच दिलावर ने कहा कि 2007 में राम तलाई बालाजी धाम पर संत समागम कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने केसरिया पगडी बांधकर कार्यक्रम का नजरा ही बदल दिया। हर कोई केसर पगडी में नजर आ रहा था। कार्यक्रम में पहुंचने वाले भक्तों का केसरिया पगड़ी बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बालाजी विकास समिति के अध्यक्ष छोटूलाल मीणा, गिर्राज दिलावर, हरीश दिलावर, नवल शर्मा, मेघराज मीणा, राजमल वैष्णव, रमेश वैष्णव, सत्यनारायण गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, महेश शर्मा, ओम सुमन, बाबूलाल मीणा ,राधा कृष्ण सुमन, रामपाल सुमन, सुरेंद्र सुमन इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सरपंच दिलावर ने गंगा आरती में पहुंचने वाले सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया।

Hindi News / Baran / अयोध्या की तर्ज पर की 21000 दीपकों से सजावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.