scriptदु:खद…डेढ़ माह पहले जिंदा गए थे, कुएं से मिला शव | deadbody, murder, well, crime, police case, chabra, baran | Patrika News
बारां

दु:खद…डेढ़ माह पहले जिंदा गए थे, कुएं से मिला शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग

बारांMar 13, 2022 / 11:23 pm

mukesh gour

दु:खद...डेढ़ माह पहले जिंदा गए थे, कुएं से मिला शव

दु:खद…डेढ़ माह पहले जिंदा गए थे, कुएं से मिला शव

छबड़ा. बापचा थाना क्षेत्र के नानूखेड़ी गांव से डेढ़ माह पहले लापता दो ग्रामीणों के शव रविवार शाम को कुएं से बरामद हुए। घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजन ने आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। मृतक के पुत्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में तीन जनों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है।
नानूखेड़ी निवासी मुरारी मीणा ने बताया कि उसके पिता घनश्याम मीणा (60) व रामनारायण मीणा (55) 25 जनवरी से लापता थे। इसी दिन नयागांव भंवर के निवासी तीन भाई रमेश, मोटाराम, कालूराम मीणा घर पर पिता को तलाशते हुए आए। उन्होंने धमकी दी कि आज के बाद तुम्हारे पिता नहीं दिखेंगे। मां मांगी बाई ने 18 फरवरी को पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तीन व्यक्तियों पर संदेह जताया। पिता के जूते व साफी भी आरोपियों की ट््यूबवैल से बरामद हुए थे। रविवार को हाफिजपुरा के माळ में सरसों काटने गए ग्रामीणों को कुएं में शव दिखे। दोनों की शिनाख्त मेरे पिता घनश्याम मीणा व रामनारायण के रूप में हुई। मोर्चरी मे मृतक के भाई गोङ्क्षवद, नारायण, सरपंच राम कल्याण एरवाल व चैनङ्क्षसह, हरि ङ्क्षसह आदि हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। डीएसपी पूजा नागर ने ग्रामीणो की समझाईश की तब जाकर मृतको का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। थानाधिकारी नंदङ्क्षसह ने बताया कि मृतकों की मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामले की जांच प्रारंभ की जाएगी। आक्रोशित हुए परिजनों को समझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।

Hindi News / Baran / दु:खद…डेढ़ माह पहले जिंदा गए थे, कुएं से मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो

Rajasthan Budget 2025

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.