scriptफसलें मांग रही कश्मीर की सर्दी,बर्फबारी हो तो मजा आ जाए… | Crops demanding kashmiri winter | Patrika News
बारां

फसलें मांग रही कश्मीर की सर्दी,बर्फबारी हो तो मजा आ जाए…

कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी हो तो राजस्थान में पाला पड़ता है। इस बार सर्दी थोड़ी गर्म क्या हुई फसलें अब कश्मीरी सर्दी मांगने लगी हैं।

बारांJan 02, 2018 / 06:33 pm

Shivbhan Sharan Singh

फसलें मांग रही कश्मीर की सर्दी,बर्फबारी हो तो मजा आ जाए...

kashmiri winter

कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी हो तो राजस्थान में पाला पड़ता है। इस बार सर्दी थोड़ी गर्म क्या हुई फसलें अब कश्मीरी सर्दी मांगने लगी हैं। इतना ही नहीं फसलों की बढ़त भी रुक सी गई है। मांगरोल. नहरी पानी से निपटने के बाद अब फसलों को मौसम के बदलने की जरुरत आन पड़ी है। तापमान न घटने से खेतों में खड़ी गेहूं, लहसुन, चना की फसलों की बढ़वार कम होने से पैदावार कम बैठने के आसार नजर आने लगे हैं। जिससे किसान चिंतित है। यूं तो दिसम्बर के अंत तक तेज सर्दी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। जलोदा तेजाजी गांव के किसान पूर्व पंच रामगोपाल मीणा व महलपुर के किसान रामप्रताप मीणा ने बताया कि लहसुन की बुवाई किए दो माह से ज्यादा हो गए। चार बार पानी भी दे दिया, लेकिन तापमान न घटने से पौधों की बढ़वार दिखाई नहीं दे रही है। पौधों की बढ़वार रुक जाने का असर उत्पादन पर पड़ेगा। किशनपुरा के गिरिराज नागर का कहना था कि तेज सर्दी पड़े बिना फसलों की पैदावार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। मौसम बदला तो फसलों की बढ़वार होगी तथा प्रति बीघा पैदावार भी बढ़ेगी।
Read more : .बारां में लड़कियों को ज्यादा छेड़ते हैं लड़के…लगातार लडकियों को छेडऩे के मामले बढ़ रहे हैं

रोग लगने लगा
खेतों में खड़ी चने की फसल में तो लटें भी लगने लगी हैं, लेकिन अभी बाहर से दिखाई नहीं दे रही हैं। इस बार क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले चने की बुवाई भी ज्यादा हुई है। तापमान न घटने से बार-बार फसलें पानी मांगने लगी हैं। ऐसे में कम समय में किसानों को पानी देना पड़ रहा है।
Read more : मशीनों के लिए नया साल फरिश्ता बनकर आया,एक साल से गत्ते के कार्टून में पड़ी हैं लाखों की डायलिसिस मशीनें

सात दिवसीय शिविर का समापन

बारां. कोटा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हुआ। प्रधानाचार्य मैना जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गणपत लाल थे। अध्यक्षता पेंशनर समाज के दिनेश गुप्ता ने की। विशिष्ठ अतिथि कुंजबिहारी नागर, सुरेन्द्र जैन गढ़ेपान थे। साथ ही एसपीसी के तीन दिवसीय शिविर का भी समापन हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रोत्साहित किया। संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में राष्ट्रसेवा सर्वोपरि है। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी उमेश कुमार गाडोलिया व एसपीसी प्रभारी धन्नालाल मेघवाल ने किया।

Hindi News / Baran / फसलें मांग रही कश्मीर की सर्दी,बर्फबारी हो तो मजा आ जाए…

ट्रेंडिंग वीडियो