फरियदी को धमका रहा आरोपी ग्राम सरपंच उम्मेद सिंह टीटू चौधरी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 2 सितंबर को हुई ट्रैक्टर की बैटरी चोरी प्रकरण में तीन जनों को राउंडअप किया और दो के कब्जे से बैटरी बरामद बताकर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया। वहीं वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी को पाबंद कर रवाना कर दिया। अब इस तीसरे आरोपी की ओर से फरियादी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर मंगलवार को यहां के लोगों ने ज्ञापन देकर पुलिस पर मिलीभगत कर मुख्य आरोपी को छोडऩे का आरोप लगाया तथा प्रकरण में अन्य जांच अधिकारी नियुक्त करने व चोरी पर प्रभावी अंकुश के लिए पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। सरपंच चौधरी एवं कांग्रेस नेता भाटी ने बताया कि प्रभावी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों को थाना प्रभारी एवं पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री तथा गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को भी अवगत कराया जाएगा।