मांगरोल निवासी व भाजपा के पार्षद ओम प्रकाश नागर की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार 9 अक्टूबर को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ऑनलाइन निविदाएं खोली गईं। आचार संहिता लगने के कारण 7 अक्टूबर की पिछली तारीख में निविदाएं निकाल दी गईं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगरपालिका के नियमों के हिसाब से 3.50 लाख से ज्यादा राशि की निविदा की समय सीमा कम से कम 15 दिन होती है, लेकिन 68 लाख और 75 लाख की निविदा सात दिन की अवधि की निकाल दी गई। अधिशासी अधिकारी के कार्यादेश दिए बिना ही चेयरमैन व पूर्व मंत्री के आदेश पर दोनों निविदाओं से मिट्टी भराई के कार्य चुनाव के दौरान ही कराए गए।
यह भी पढ़ें