बारां

ईंट फैक्ट्री मालिक से मारपीट, दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज

घायल ने छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंघवी पर उस पर हमला करवाने का आरोप लगाया। इस मामले में छीपाबड़ौद पुलिस ने दो जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की।

बारांJan 06, 2025 / 11:27 pm

mukesh gour

घायल ने छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंघवी पर उस पर हमला करवाने का आरोप लगाया। इस मामले में छीपाबड़ौद पुलिस ने दो जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की।

छबड़ा विधायक और भाई पर हमला कराने का आरोप, सीआईडी सीबी को सौंपी जांच

बारां. छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के गगचाना में फ्लाईएश ईंट उद्योग मालिक और स्थानीय भाजपा नेता के साथ रविवार को दो जनों ने मारपीट की। उसे उपचार के लिए कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ने छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंघवी पर उस पर हमला करवाने का आरोप लगाया। इस मामले में छीपाबड़ौद पुलिस ने दो जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस प्रकरण की जांच सीआईडीसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार गगचाना निवासी रामस्वरूप उर्फ पप्पू धाकड़ (50) ने आरोप लगाया कि उसकी गगचाना स्थित फ्लाईऐश ईंट उद्योग पर बाइक सवार दो जने ईंट खरीदने पहुंचे। थोड़ी देर बातचीत करने के बाद उन्होंने धमकाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार में सवार होकर वहां आए 8-10 लोगों ने सरिए व पाइप से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके परिजनों ने छबड़ा में दो हमलावर फरीद और जितेन्द्र पंकज को पकड़ लिया। परिजनों ने उसे कोटा निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रामस्वरूप ने आरोप लगाया कि विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंघवी ने उन पर यह हमला करवाया। उन्होंने पूर्व में पिछले साल मई में आईजी को ज्ञापन देकर दोनों से खतरा बताया था। पुलिस ने फरीद और जितेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सीआईडीसीबी को सौंपी गई है।
राजनीतिक दुर्भावना के कारण मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। मेरा और भाई का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मैं तीन दिन से नई दिल्ली में हूं। पूर्व में नागर ने पुलिस को शिकायत दी थी तो उसकी जांच क्यों नहीं हुई।
प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक छबड़ा

ईंट खरीदने पहुंचे दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। अब पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मामले की जांच सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मीणा को सौंपी गई है। प्रथम दृष्टया विधायक सिंघवी व उनके भाई का घटना में कोई भूमिका सामने नहीं आई है।
विकास कुमार, पुलिस उप अधीक्षक छबड़ा

Hindi News / Baran / ईंट फैक्ट्री मालिक से मारपीट, दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.