यह रकम एक कॉलोनी के कन्वर्जन के बदले ली गई थी। 2 लाख रुपए पहले लिए जा चुके थे व एक लाख आज लेने थे। कुल 17 लाख की मांग थी। एसीबी ने सुबह ही धावा बोल दिया। टीम को देख जीतेन्द्र भागा व नोट पानी की टंकी में डाल दिए। यह नोट बाद ने सूखाए गए। टीम चेयरमैन पिंकी को भी थाने ले गई है। जहां पूछताछ की जा रही है।