बारां

Rajasthan: BJP जिला उपाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट, रोकने के बजाय वीडियो बनाती रही पुलिस, हुआ वायरल

Baran News: मामला बाइक अड़ जाने का था, लेकिन बदमाशों ने इसे बहाना बनाकर सरेआम तांडव मचाया। सबसे बड़ी बात यह है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी घटना को रोकने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए।

बारांOct 28, 2024 / 11:31 am

Akshita Deora

Video Viral: राजस्थान के बारां जिले में बेखौफ बदमाशों द्वारा 2 युवकों के साथ सरेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष निर्मल मथोड़िया के बेटे प्रतिक माथोड़िया और उनके एक साथी को बेरहमी से पीटा गया। सबसे बड़ी बात यह है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी घटना को रोकने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए।
यह घटना रविवार रात अंबेडकर सर्किल पर हुई, जहां एक दर्जन से अधिक हथियारों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार प्रतिक माथोड़िया और उनके साथी के साथ मारपीट कर बाइक तोड़ दी। बताया जा रहा है कि मामला बाइक अड़ जाने का था, लेकिन बदमाशों ने इसे बहाना बनाकर सरेआम तांडव मचाया।
यह पहली बार नहीं है जब इन बदमाशों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है। कुछ दिन पहले भी इन्होंने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। इसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। शहर में लगातार बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं और आए दिन सरेआम लोगों के साथ मारपीट व छीनाझपटी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। स्वयं पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी शहर कोतवाली में पहुंचकर घटना की जांच कर रहे है। वहीं घटना के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को भी तलब किया गया है।
यह भी पढ़ें

देवर ने भाभी पर लगाया 2 भतीजियों को मारने का आरोप, पानी की डिग्गी में डाल कर दी दर्दनाक मौत

Hindi News / Baran / Rajasthan: BJP जिला उपाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट, रोकने के बजाय वीडियो बनाती रही पुलिस, हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.