14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में उमडे लोग

दक्षिण पूर्व प्रांतीय सम्मान समारोह कोटा, बूंदी, झालावाड़ समेत 33 शाखाओं के पदाधिकारी हुए शामिल पद की गरीमा बनाए रखने का किया आह्वान

2 min read
Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

Feb 28, 2022

भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में उमडे लोग

भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में उमडे लोग

बारां. भारत विकास परिषद बारां शाखा की ओर से आयोजित प्रांतीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में प्रांत की विभिन्न शाखाओं को विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में कोटा, बूंदी, झालावाड़ व बारां समेत परिषद की 33 शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने विचार प्रकट करते हुए परिषद की शाखाओं के विस्तार, पद की गरिमा एवं निवर्हन आदि विषयों पर सदन से चर्चा की तथा शाखाओं के सचांलन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बारां शाखा अध्यक्ष मुकेश गुप्ता की अगुवाई में अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिविशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री त्रिभुवन शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री जयराज आचार्य थे। अध्यक्षता दुर्गेश चंद शर्मा ने की। वहीं, राजकुमार गुप्ता, ललित टेलर, सीताराम गोचर, अनिता जैन, अशोक वशिष्ट सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
वार्षिक आय व्यय का ब्योरा
परिषद के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र डंग ने बताया की प्रांतीय वित्त मंत्री राकेश दक्षिणी ने वर्ष 2021-22 का आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शाखा सचिवों ने शाखाओं के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। परिषद के रमाकांत गुप्ता ने बताया कि अतिथियों ने विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए विभिन्न शाखाओं को सम्मानित किया गया तथा हैलो नहीं वन्देमातरम बोलो प्रतियोगिया के विजेता सुमन खण्डेलवाल व चेतना को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में भवानीमंडी शाखा को तथा समूह गान व भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
बारां को मिला श्रेष्ट का सम्मान
परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने बताया की परिषद की बारां शाखा को प्रांत की ओर से बेहतरीन सेवा गतिविधियों व रिपोर्टिंग के लिए श्रेष्ट सचिव का अवॉर्ड हितेश खण्डेलवाल को दिया गया। वहीं महिला उत्थान व बाल विकास के क्षेत्र में किए गए श्रेष्ट कार्यों के लिए रजनी माहेश्वरी को अवॉर्ड दिया गया।
कोटा के पाठक बने अध्यक्ष
शाखा अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया की प्रांतीय चुनाव में सर्वसम्मति से दक्षिण पूर्व हाडोती प्रांतीय अध्यक्ष पद पर किशन पाठक कोटा, महासचिव बारां शाखा के पराग टोंग्या, कोषाध्यक्ष सारिका मित्तल कोटा को निर्विरोध सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री जयराज आचार्य एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश विजयवर्गीय ने इस प्रक्रिया को पूर्ण किया।
परिषद के सदस्यों ने दी सेवाए
परिषद के श्याम सुंदर बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में परिषद के राजेन्द्र विजय, अंबिका शर्मा, अशोक गोयल, महावीर माहेश्वरी, हितेश बत्रा, गिरिराज माहेश्वरी, रघुनन्दन गुप्ता, विनोद जैन, पवन मित्तल, हरिओम अग्रवाल, जय प्रकाश विजय, मनोज गोयल, रामचंद बंसल, नितिन जैन, रवि अग्रवाल, आशीष गर्ग, वीरेंद्र मथोडिय़ा, राजकुमार खींची, अजय माहेश्वरी, हेमंत मंगल, नरेश गोयल, मनोज मित्तल, राजेश मित्तल, राकेश बंसल, गोविंद भण्डारी, अनिल शर्मा, हरीश झालावाड़ी, कपिल जैन, प्रमोद जैन समेत अन्य सदस्यों ने सेवाए दी।