बारां

Rajasthan: तालाब की 15 फीट तक टूटी पाल, आसपास के गांवों में मची अफरा-तफरी; पूर्व CM राजे ने व्यक्त की चिंता

राजस्थान में तालाब की 15 फीट तक पाल टूट जाने के कारण ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी हुई है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चिंता व्यक्त की है।

बारांAug 18, 2024 / 12:56 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के बारां में देवरी क्षेत्र के सिरसीपुर तालाब में पानी भराव के बाद हुए रिसाव के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। हाड़ौती में लगातार मानसून मेहरबान है। जिससे कई बांध और नदियां उफान पर है। तालाब के रिसाव को बंद करने के लिए ग्रामीण तथा प्रशासन दो दिन से जुटे हुए है।
करीब 700 कट्टे पाल पर लगाकर रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन रिसाव की असल जगह मिल नहीं पाई और धीरे-धीरे रिसाव जारी है। रिसाव बढ़ जाने से आज सुबह तालाब की 15 फीट पाल टूट गई। पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। हालांकि पानी का बहाव जंगल क्षेत्र की ओर है। एसडीआरएफ की टीम व जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

आज से इतने दिनों की छुट्टी पर रहेगा मानसून, जानें 18 से 22 अगस्त तक की भविष्यवाणी

पूर्व सीएम राजे ने जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘देवरी (शाहबाद) के पास सिरसी तालाब की पाल क्षतिग्रस्त होने से वहां भयावह स्थिति बन गई है। मैं वहां से लगातार फीडबेक ले रही हूं। आप डरे नहीं, धैर्य बनाये रखें। हम सब आपके साथ हैं। मैं प्रशासन से भी संपर्क में हूं। आप चिंता ना करें शीघ्र ही हालात सामान्य होंगे।’
यह भी पढ़ें

अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन 4 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी

प्रशासन बस्तियों को खाली कराने में जुटा

जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर तथा पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में ही आशंका को देखते हुए लोगों को स्कूल व अन्य जगहों पर ठहराव के लिए व्यवस्था कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन बस्तियों को खाली कराने में जुटा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: भजनलाल सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन से पहले हो गई बल्ले-बल्ले

संबंधित विषय:

Hindi News / Baran / Rajasthan: तालाब की 15 फीट तक टूटी पाल, आसपास के गांवों में मची अफरा-तफरी; पूर्व CM राजे ने व्यक्त की चिंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.