15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुर्जरों ने किया रैली निकाल प्रदर्शन

गुर्जर गाडरी छात्रावास में छबड़ा छीपाबड़ौद क्षेत्र के गुर्जर गाडरी समाज की बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
baran

गुर्जरों ने किया रैली निकाल प्रदर्शन

जाम की चेतावनी
छबड़ा. श्री वीर गुर्जर विकास समिति के तत्वाधान में रविवार को गुर्जर गाडरी छात्रावास में छबड़ा छीपाबड़ौद क्षेत्र के गुर्जर गाडरी समाज की बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारों ने कई वर्षो से गुर्जर समाज के 5 प्रतिशत आरक्षण को अटका रखा है जिससे समाज में रोष व्याप्त है। समाज के लोग कड़ाके की ठंड में पटरियों पर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र आरक्षण की घोषणा नहीं करने पर सडक़ों पर उतरने एवं 14 फ रवरी को समाज द्वारा स्थानीय अंबेडकर सर्किल पर कोटा धरनावदा हाइ-वे रोड़ पर अनिश्चित काल के लिए ***** जाम की चेतावनी दी। बैठक के पश्चात समाज के लोगों ने कस्बे में नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्गों पर होते हुए बाइक रैली भी निकाली जो कि एसडीएम कार्यालय पर संपन्न हुई । इस अवसर पर एसडीएम को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र आरक्षण देने की मांग की । इस दौरान पूर्व प्रधान मान ंिसंह धनोरिया, विकास समिति के अध्यक्ष कमल ंिसंह गुर्जर, मेघराज गुर्जर, भूरा लाल गुर्जर, प्रेम चंद धनोरिया, मोर ंिसंह गुर्जर, सुखपाल गुर्जर, राधेश्याम धनगर, रमेश चंद बाहरी, भंवर ंिसंह गुर्जर, तारा चंद मोरेला, नरेंद्र गुर्जर, पंकज चौपड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।