पुलिस ने बताया कि गत 18 जून को कोटा निवासी गुलाबचन्द ने भूतेश्वर मंदिर के समीप स्थित अग्रवाल मैरिज ब्यूरो संचालक महावीर अग्रवाल व एजेन्ट हीरालाल के खिलाफ उससे पौने दो लाख रुपए लेकर पिंकी निवासी झारखंड की शादी कराने व बाद में पिंकी के फरार हो जाने तथा बालाकुंठ कोटा निवासी दुर्गाशंकर ने उक्त दोनों पर शादी के नाम पर उससे सवा दो लाख लेकर युवती रेणुका से शादी कराने तथा कुछ दिनों बाद उसके फरार होने का आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज कराए थे। इस पर गुरुवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें
दिल के साथ दौलत लूटने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’…पकड़ी गई