बारां

OMG : बारां में ये क्या हुआ! विश्व रिकॉर्ड तो बन गया, मगर अटक गए चार करोड़ रुपए

बेटियों के विवाह अनुदान पर सरकारी कुंडली : दो हजार बेटियों ने लिए थे एक साथ फेरे, सीएम गहलोत पहुंचे थे आशीर्वाद देने

बारांJul 06, 2023 / 10:22 pm

mukesh gour

OMG : बारां में ये क्या हुआ! विश्व रिकॉर्ड तो बन गया, मगर अटक गए चार करोड़ रुपए

बारां. राज्य सरकार की ओर से सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने को लेकर दावे तो खूब किए जा रहे हैं, लेकिन इसके प्रोत्साहन पर नियमों का हवाला देते हुए कंजूसी बरती जा रही है। हाल ही में बारां शहर में हुए ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन में फेरे लेने वाली बेटियों की प्रोत्साहन राशि में नियमों का पेंच फंस गया है। करीब दो हजार बेटियों को विवाह पर मिलने वाली करीब चार करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में जोड़ों को लेकर नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बना था। इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया था।
इन नियमों से पेंच
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत सम्मेलन में कम से कम 10 और अधिकतम 500 जोड़ों को अनुदान देने का प्रावधान है। सम्मेलन में वधु को 21 हजार व आयोजक संस्था को प्रति वधु 4 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि महिला अधिकारिता विभाग देता है। यहां बारां शहर में गत 26 मई को करीब 2200 जोड़ों का सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ था। इस कारण नियमानुसार 500 बेटियों को ही अनुदान मिल सकता है, लेकिन इससे अधिक होने पर फिलहाल अनुदान में दिक्कत है।
मंत्री ने जताई चिन्ता
सूत्रों के अनुसार अनुदान के सम्बंध में यूं तो आयोजक संस्था की ओर से आवेदन नहीं किया गया है, लेकिन आयोजन के प्रेरक खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर बेटियों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से नियमों में शिथिलता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को पूर्व की तरह ऑफ लाइन तो कर दिया गया है। अब सिर्फ अधिकतम 500 जोड़ों को अनुदान स्वीकृत किए जाने की बाध्यता समाप्त करने का मामला शेष है।
वर्ष अनुदान लाभांवित
2020-21 8205000 487
2021-22 12375000 628
2022-23 927000 47
कुल 2157000 1162

आयोजक संस्था को 10 लाख के अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से उक्त योजना के सम्बंध में परिपत्र जारी किया हुआ है। इसमें अधिकतम 500 जोड़ों को अनुदान राशि स्वीकृत की जा सकती है। शहर में एक संस्था की ओर से कराए गए सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में करीब 2200 में से राजस्थान में रहने वाली करीब दो हजार बेटियों का विवाह हुआ है। इससे करीब चार करोड़ का अनुदान बनता है। सर्वधर्म जातियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आयोजक संस्था को दस लाख के अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान है। नियमों में शिथिलता की आवश्यकता है। हालांकि स्थानीय मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नियमों में शिथिलता देने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
रवि मित्तल, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग

Hindi News / Baran / OMG : बारां में ये क्या हुआ! विश्व रिकॉर्ड तो बन गया, मगर अटक गए चार करोड़ रुपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.