बारां

लोगों को अधीर कर रहा आधार

जिले में पिछले दिनों बनाए गए कई आधार कार्डों को त्रुटिपूर्ण बना दिया गया, ऐसे में लोगों को इन कार्डों का संशोधन कराने के लिए यहां-वहां चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आधार कार्ड बनाते समय भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण

बारांJul 08, 2019 / 08:35 pm

Hansraj

लोगों को अधीर कर रहा आधार

घंटों इन्तजार के बाद भी लौट रहे निराश
जिले के एक दर्जन ऑपरेटर को किया ब्लैक लिस्टेड
मिनी सचिवालय में दिनभर करना पड़ रहा है इंतजार
बारां. जिले में पिछले दिनों बनाए गए कई आधार कार्डों को त्रुटिपूर्ण बना दिया गया, ऐसे में लोगों को इन कार्डों का संशोधन कराने के लिए यहां-वहां चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आधार कार्ड बनाते समय भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (डीयूआईटी) से मान्यता प्राप्त कई आधार मशीन ऑपरेटरों ने सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों को लगाने व बायोमैट्रिक सत्यापन कराने में कमियां छोड़ दी। इससे पहले घंटो तक आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान होने के बाद अब फिर उसे सही कराने के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि त्रुटिपूर्ण कार्य करने वाले जिले के करीब एक दर्जन आधार ऑपरेटर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है, लेकिन आमजन की मुसीबत कम नहीं हुई है।
फिर ऐसे फूटा लोगों का आक्रोश
ब्लैक लिस्टेड करने के कारण अब आधार मशीन संचालकों का टोटा हो रहा है। घंटों इंतजार के बाद भी लोगों का नम्बर नहीं आ रहा है। कुछ लोग शुक्रवार को नम्बर नहीं आया तो दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर यहां मिनी सचिवालय परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचे, लेकिन सोमवार दोपहर बाद भी नम्बर नहीं आया तो बच्चों को लेकर पहुंचे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने वहां सूचना प्रद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में हंगामा कर दिया। बाद में जिला कलक्टर के हस्तक्षेप से व्यवस्था सुचारू हुई। इस दौरान करीब बीस मिनट तक हंगामाई स्थिति रही।
सुबह से दोपहर तक इंतजार
शहर के कोटा रोड निवासी संजूबाई का कहना था कि कक्षा आठवीं में पढ़ रही उनकी बेटी बेटी मीनाक्षी का पूर्व में आधार कार्ड बनवाया था, लेकिन उसमें नाम गलत लिखा हुआ है। अब नाम में त्रुटि सही कराने के लिए सुबह करीब नौ बजे यहां सेवा केन्द्र पहुंच गई थी, लेकिन दोपहर तीन बजे तक नम्बर नहीं आया। ऑपरेटर भी दादागिरी करता है। कहता है जो चाहे करो, काम नहीं होगा। यहां क्यों बैठे हो जाओ यहां से। जबकि दूसरो का काम किया जा रहा है। लंका कॉलोनी निवासी महिला गिरिजा सुमन ने बताया कि उसे बैंक खाते में लगाने के लिए आधार संशोधन कराना है, लेकिन काम नहीं हो रहा है।
जन्म तिथि व पता गलत
निकटवर्ती आकेड़ा गांव निवासी छात्रा सोनम सुमन ने बताया कि उसे आधार में जन्म तिथि सही करानी है, सुबह करीब 11 बजे यहां पहुंच गए थे, लेकिन दोपहर तीन बजे तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिए वह परिजनों के साथ शुक्रवार को भी आई थी। लंका कॉलोनी निवासी राजू, दीपक, राजकुमार व हीना ऐरवाल भी सुबह नौ बजे से आधार संशोधन कराने का इंतजार करते मिले। गोपाल कॉलोनी निवासी राधिका पांचाल नया कार्ड बनवाने के लिए बैठी थी तो भड़सूई गांव निवासी दशरथ व उनकी पत्नी बेटी तन्नू के आधार में मोबाइल नम्बर व पता बदलवाने के लिए इंतजार करते मिले।
जिले में मात्र 11 ऑपरेटर
जिले में सरकारी स्तर पर आरआईएसएल के तहत जिले में कुल 11 आधार मशीन ऑपरेटर स्वीकृत है। इसमें से शहर में तो एक मात्र मिनी सचिवालय राजीव सेवा केन्द्र में ही है। हालांकि निजी क्षेत्र में बैंक व डाकघर में भी आधार का काम किया जा रहा है, लेकिन वहां भी नेटवर्किंग समेत अन्य समस्या आ रही है।
-पिछले तीन माह के दौरान जिले के करीब एक दर्जन ऑपरेटरों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। करीब तीन दर्जन ऑपरेटरों के आवेदन स्वीकृति के लिए भेजे हुए हैं। इसके लिए डीयूआईटी दिल्ली से ही स्वीकृति मिलती है।
-महेन्द्र पाल सिंह, उप निदेशक, सूचना प्रद्योगिकी एवं संचार विभाग, बारां

संबंधित विषय:

Hindi News / Baran / लोगों को अधीर कर रहा आधार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.