बारां

Rajasthan News: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़े अवैध बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉली

Mining Department Action: सूचना पर खनन विभाग ने बजरी से भरे हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली को बुधवार को घिसरी, जालेड़ा मार्ग पर पकड़ा। कार्रवाई में बारां खनन विभाग के कार्यदेशक अंशुमान मीणा व टीम शामिल रही।

बारांNov 07, 2024 / 12:30 pm

Akshita Deora

Baran News: बारां के किशनगंज उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के घीसरी व जालेडा़ ग्राम के मार्ग पर ग्रामीणों की शिकायत पर बारां खनन विभाग द्वारा चार ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से बजरी भरकर ले जाते हुए माफियाओं को खनन विभाग ने धर दबोचा।
बारां खनन विभाग के उच्च अधिकारी भंवरलाल लबाणा ने बताया कि किशनगंज क्षेत्र के घिसरी से जालेड़ा ग्राम के मार्ग पर पिछले कई दिनों से खनन माफिया द्वारा पार्वती नदी से अवैध रूप से बजरी भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने की सूचना ग्रामीणों से मिल रही थी। सूचना पर खनन विभाग ने बजरी से भरे हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली को बुधवार को घिसरी, जालेड़ा मार्ग पर पकड़ा। कार्रवाई में बारां खनन विभाग के कार्यदेशक अंशुमान मीणा व टीम शामिल रही। मौके से रेत से भरी हुई चार ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया।
जानकारी में बताया कि हुकुम सिंह पुत्र सुंदर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी बारां, कमल पुत्र पृथ्वीराज उम्र 30 वर्ष, संजय पुत्र केसरीलाल उम्र 24 वर्ष निवासी किशनगंज का ट्रैक्टर बिना नंबर के पाया गया। खन्ना सहरिया पुत्र रामदयाल के ट्रैक्टर सहित उक्त सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर बारां मुख्यालय के सदर थाना में भेज दिया गया है। इसकी आगामी कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कर्ज चुकाने के लिए कब्र से निकाल लाया शव, खुदका इंश्योरेंस करवाकर रची मरने की साजिश, होश उड़ा देगा अधजले शव का ये मामला

Hindi News / Baran / Rajasthan News: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़े अवैध बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.