पड़ौसी वृद्ध रामपाल माली (61) भी बारात में जाने के लिए टै्रक्टर में सवार हो गया तथा चालक के पास सीट पर बैठ गया। दुगारी सम्मेलन स्थल पर पहुंचने से कुछ देर पहली ही अचानक वह ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गया। इससे ट्रैक्टर के अगले टायर की चपेट में आकर घायल हो गया। ट्रैक्टर सवार लोग उसे गंभीर अवस्था में अन्ता अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र रामलखन व अन्य रिश्तेदारों ने बताया गांव से सुबह करीब 11 बजे बारात रवाना हुई थी ओर दोपहर करीब दो बजे लोग शव को गांव छोड़ गए। साथ ले जाने वाले लोगों ने घटना होने ओर उसके बाद इलाज आदि के बारे में जानकारी तक नहीं दी। सीधे मृत्यु होने के बाद शव उनके गांव घर पर पहुंचाया गया। बाद में पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई के लिए वह शव बड़ा गांव से बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।