बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर इंतजाम देखे और दिशा निर्देश दिए…
•Jun 19, 2018 / 12:59 pm•
नितिन श्रीवास्तव
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए पहले दिन सोमवार को जिले के 9 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। पहले दिन की परीक्षा में 1214 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर सुराक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम रहे। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर इंतजाम देखे और दिशा निर्देश दिए।
वहीं शहर के लखपेड़ाबाग मोहल्ले में कई परीक्षा केंद्रों के होने से जाम की स्थिति बनी रही। मंगलवार को भी इन केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए तीन एसडीएम और तीन क्षेत्राधिकारियों को सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया।
आनंद विहार कान्वेंट इंटर कॉलेज में 552, रामसेवक यादव इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग में 552, महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग 984, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवनगर में 504 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
भावी भारती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, कुम्हरौरा में 480, जय हिंद इंटर कॉलेज आवास विकास में 480, यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज में 480, शिवराम सिंह इंटर कॉलेज में 480, टीआरसी लॉ कॉलेज सतरिख में 648 परीक्षार्थी शामिल हुए।
Hindi News / Photo Gallery / Barabanki / पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, पहले दिन 1214 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, एसपी ने देखे इंतजाम