बाराबंकी

2022 में ओवैसी की पार्टी से गठबंधन करेंगे शिवपाल! अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात

– बाराबंकी पहुंचे थे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव- ओवैसी की पार्टी से दिया गठबंधन के संकेत, कहा- एक मंच पर आएं सभी धर्मनिरपेक्ष दल

बाराबंकीDec 09, 2020 / 06:13 pm

Hariom Dwivedi

Shivpal

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव के नेतृत्व वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी से गठबन्धन कर सकती है। बुधवार को बाराबंकी में इस बात की पुष्टि स्वयं शिवपाल सिंह यादव ने की। प्रसपा जिला महासचिव गामा यादव की बहन के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर निशाना साधा। ओवैसी की पार्टी को धर्म निरपेक्ष बताते हुए शिवपाल यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के संकेत दिये।
चाचा और भतीजे (अखिलेश यादव) के एक मंच पर आने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह तो पहले से ही कहते आये हैं कि सभी सामान विचारधारा वाले लोग एक होकर भाजपा को रोकें। उसमें समाजवादी पार्टी भी है। उन्होंने कहा कि सभी एक हो जाओ वर्ना हम तो समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन की बात आगे बढ़ा रहे हैं। असद्द्दुद्दीन ओवैशी की पार्टी से गठबंधन पर शिवपाल बोले कि उनके प्रदेश अध्यक्ष प्रस्ताव लेकर आये थे और हम सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ जाने को तैयार हैं।
काला कानून वापस ले सरकार
किसान बिल को लेकर केंद्र की मंशा पर सवाल उठाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि किसान सड़कों पर हैं और सरकार सुन नहीं रही जबकि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का और आन्दोलन करने का हक है। उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के हित में नहीं, बल्कि यह पूंजीपतियों के हित में हैं। सरकार को इस काले कानून को वापस लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें

भाजपा संगठन में फेरबदल जल्द, स्वतंत्र देव सिंह कर रहे तैयारी, लिस्ट में इन नेताओं का नाम



Hindi News / Barabanki / 2022 में ओवैसी की पार्टी से गठबंधन करेंगे शिवपाल! अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.