बाराबंकी आये शाहनवाज हुसैन बाराबंकी के प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर आज बिहार सरकार के मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन चादर चढ़ाने पहुंचे। शाहनवाज हुसैन बिहार सरकार में उद्योग मंत्री हैं और उत्तर प्रदेश के उद्योगों का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। इसी क्रम में वह आज बाराबंकी में बन रहे फूड पार्क का अवलोकन करने पहुंचे थे। दरगाह से बाहर निकलते ही शाहनवाज हुसैन विपक्ष पर हमलावर हो गए और सपा, बसपा और कांग्रेस को नींद से जागने वाली पार्टी करार दिया। सपा, बसपा को झूठ और फरेब वाली पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर सपा ने काफी भ्रम फैलाया और अब उन्हें वैक्सीन चाहिए। वैक्सीन समाजवादियों, बसपाईयों और कांग्रेसियों को भी लगेगी क्यों कि यह विकास की वैक्सीन है।
साधा विपक्ष पर निशाना विपक्ष द्वारा सदन न चलने देने और लगातार उसमें बाधा बनकर आज साइकिल मार्च निकालने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि साइकिल की हवा निकल चुकी है, रिम टेढ़ा हो चुका है, हाथी घर बैठ चुका है और कटे हुए पंजे से खून रिसने लगा है। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता कमल के फूल की तरह खिल रही है। इसे खिलने दीजिए। योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब गुंडागर्दी समाप्त हो गई है, तो निवेशक भी यहां आने लगे है 2022 में एक बार फिर योगी जी बंपर बहुमत से सरकार बनाएंगे।