एसडीएम ने बताया कि डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने गेहूं खरीद में धांधली के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं…
बाराबंकी•Jun 10, 2018 / 01:36 pm•
नितिन श्रीवास्तव
क्रय केंद्र प्रभारी शमसुल इस्लाम सिद्दीकी एसडीएम के पहुंचने के एक घंटा बाद आए।
डेढ़ घंटा बाद डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार और दो घंटा बाद पीसीएफ के जिला प्रबंधक रितेश कुमार पहुंचे।
केंद्र प्रभारी ने तौला जा रहा गेहूं किसान का ही होने का दावा कर इसरहना के अशोक और रसूलपुर किदवाई के फूलचंद्र को सामने पेश किया, पर इन किसानों की गैर मौजूदगी में गेहूं की तौल क्यों की जा रही थी, यह पूछने पर कोई सटीक जवाब नहीं दे सका। टोकन रजिस्टर भी प्रमाणित नहीं था।
छापेमारी के बाद एसडीएम सदर ने भी माना कि क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।
एसडीएम ने बताया कि डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने गेहूं खरीद में धांधली के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने कहा कि डिप्टी आरएमओ विस्तृत जांच कर आख्या देंगे तो रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Photo Gallery / Barabanki / पीसीएफ के क्रय केंद्र पर एसडीएम ने मारा छापा, पकड़ी बड़ी धांधली, कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज