बाराबंकी

जेसीबी लेकर खुद निकल पड़ा ये IAS अधिकारी, सभी के फोन कराए स्विच ऑफ, गिरवा दिए बड़े-बड़ों के अवैध निर्माण

एसडीएम की इस कार्रवाई से बाराबंकी जिले में मचा हड़कंप…

1/9

यह कार्रवाई बड़ेल नहर के किनारे से लेकर ग्वारी रोड और ढकौली तक की गई।

2/9

सभी के फोन स्विच ऑफ करवाकर एसडीएम की तरफ से तीन घंटे तक लगातार हुई इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप का माहौल रहा।

3/9

कई लोगों ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए एसडीएम की कार्रवाई को रुकवाने की कोशिश की।

4/9

कई लोग तो डीएम उदय भानु त्रिपाठी के पास भी पहुंच गए, लेकिन एसडीएम की जेसीबी नहीं रुकी।

5/9

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बड़ेल, ढकौली, पैसार, बाराबंकी देहात, ग्वारी रोड, जीत नगरसमेत कई जगहों पह अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है।

6/9

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी लोगों को पहले से नोटिस दी गई थी और सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद यह कार्रवाई की गई।

7/9

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के चलते इलाके का विकास नहीं हो पाता। शासन के निर्देश पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

8/9

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

9/9

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी लोगों को पहले से नोटिस दी गई थी और सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद यह कार्रवाई की गई।

Hindi News / Photo Gallery / Barabanki / जेसीबी लेकर खुद निकल पड़ा ये IAS अधिकारी, सभी के फोन कराए स्विच ऑफ, गिरवा दिए बड़े-बड़ों के अवैध निर्माण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.