एसडीएम की इस कार्रवाई से बाराबंकी जिले में मचा हड़कंप…
बाराबंकी•Sep 09, 2018 / 12:36 pm•
नितिन श्रीवास्तव
यह कार्रवाई बड़ेल नहर के किनारे से लेकर ग्वारी रोड और ढकौली तक की गई।
सभी के फोन स्विच ऑफ करवाकर एसडीएम की तरफ से तीन घंटे तक लगातार हुई इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप का माहौल रहा।
कई लोगों ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए एसडीएम की कार्रवाई को रुकवाने की कोशिश की।
कई लोग तो डीएम उदय भानु त्रिपाठी के पास भी पहुंच गए, लेकिन एसडीएम की जेसीबी नहीं रुकी।
एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बड़ेल, ढकौली, पैसार, बाराबंकी देहात, ग्वारी रोड, जीत नगरसमेत कई जगहों पह अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है।
एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी लोगों को पहले से नोटिस दी गई थी और सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद यह कार्रवाई की गई।
एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के चलते इलाके का विकास नहीं हो पाता। शासन के निर्देश पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी लोगों को पहले से नोटिस दी गई थी और सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद यह कार्रवाई की गई।
Hindi News / Photo Gallery / Barabanki / जेसीबी लेकर खुद निकल पड़ा ये IAS अधिकारी, सभी के फोन कराए स्विच ऑफ, गिरवा दिए बड़े-बड़ों के अवैध निर्माण