बाराबंकी

आपके साथ भी हो सकता है अगला ATM फ्रॉड, यूट्यूब से सीखकर इन्होंने निकाला नायाब तरीका

– लाइव सीसीटीवी फुटेज से खुला जीजा-साले का कारनामा
– मामला नगर कोतवाली नगर क्षेत्र के देवा तिराहे के पास स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम का

बाराबंकीOct 01, 2019 / 09:35 am

नितिन श्रीवास्तव

आपके साथ भी हो सकता है अगला ATM फ्रॉड, यूट्यूब से सीखकर इन्होंने निकाला नायाब तरीका

बाराबंकी. शॉपिंग से पहले ATM से पैसे निकालना, पेट्रोल पंप और रेस्तरां पर अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना सुविधाजनक तो है, लेकिन आपको इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। क्योंकि आजकल चोरों ने एटीएम से पैसे निकालने की ऐसी-ऐसी तकनीकि निकाल ली है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। ताजा मामला बाराबंकी से सामने आया है। एटीएम में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के रुपये निकालने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने राजफाश किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित जीजा-साले हैं। इनमें से एक बहराइच और दूसरा बलरामपुर जिले के निवासी हैं। बलरामपुर निवासी साला-बलरामपुर संयुक्त जिला अस्पताल में बतौर आयुष्मान मित्र के पद पर कार्यरत है।

जीजा साले का एटीएम फ्राड

मामला नगर कोतवाली नगर क्षेत्र के देवा तिराहे के पास स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम का है। बैंक मैनेजर के मुताबिक बीती चार जून को दो युवक घुसे थे। जिन्होंने एटीएम से रुपये निकलने वाले स्थान पर बिजली का तार हुक बनाकर अंदर फिट कर दिया और बाहर से नकली डिवाइस लगाकर चले गए। उनके बाद आए एक ग्राहक ने एटीएम से दस हजार रुपये निकाले जो बाहर न निकल कर अंदर तार में फंस गए और खाते से दस हजार रुपये कट गए। चार जून को लगातार एटीएम न चलने की शिकायत पर प्रबंधक अनुज श्रीवास्तव ने मशीन चेक कराई तो मामला पता चला। सीसी फुटेज खंगालने पर पता चला चार जून को दिन में 12:16 बजे बदमाश एटीएम में घुसे थे।

एटीएम में फंसा देते थे तार

इन चोरों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग कई जिलों में जाकर दो सौ रुपये या पांच सौ रुपये अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए अपने खाते से निकालते थे। जैसे ही पैसे बाहर आने के लिए एटीएम की ग्रिल खुलती है, तो वहां पर हम लोग एक तार फंसा देते थे। इसके बाद जब भी कोई दूसरा एटीएम पर पैसे निकालने आता है तो मशीन चलती है, पैसा गिन कर बाहर ग्रिल के पास तक आता है। लेकिन वहां हम लोगों द्वारा लगाए तार में फंस जाता था। ग्राहक यह सोचकर कि उसके पैसे नहीं निकले वहां से चला जाता है। इसके बाद हम लोग आकर लकड़ी या किसी अन्य नुकीली चीज की मदद से एक एक कर सारा पैसा बाहर निकाल लेते थे। इसी से हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं। यह हम लोगों ने यू-ट्यूब पर देख कर सीखा था।

पुलिस ने ऐसे किया राजफाश

वहीं इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि प्रकरण में शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने राजफाश करते हुए अयोध्या हाईवे पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फरदा सुमेरपुर निवासी आशुतोष सिंह और उसके सगे साले राहुल सिंह निवासी ग्राम बिजलीपुर थाना कोतवाली नगर जिला बलरामपुर शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 1900 रुपये और मोबाइल बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि इन दो के अलावा सुभाष भी इस गिरोह का सदस्य है, जो कि बहराइच जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें

पहले दोस्तों पर लगाया बंदूक से निशाना, फिर नाल में झांकने लगा, तभी गलती से दब गया ट्रिगर और उड़ा लिया चेहरा

Hindi News / Barabanki / आपके साथ भी हो सकता है अगला ATM फ्रॉड, यूट्यूब से सीखकर इन्होंने निकाला नायाब तरीका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.