बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ किया पैदल मार्च…
बाराबंकी•Jun 06, 2018 / 01:22 pm•
नितिन श्रीवास्तव
जिले में शहर के दुकानदारों ने अपनी शॉप के आगे सड़क तक दुकान बढ़ाकर राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया है।
मेन बाजार की सड़कों पर दुकानें लगाने से दिनभर जाम लगा रहता है जिसके चलते लोग परेशानियों से जूझते रहते हैं।
इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा और सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च किया।
पुलिस टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किया गया कब्जा हटवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने दुकानदारों को चेतावनी दी।
दिगंबर कुशवाहा ने कहा कि अब अगर किसी ने सड़कों पर अपनी दुकान फैलाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस की लंबी फौज को देखखर दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Hindi News / Photo Gallery / Barabanki / पुलिस अधिकारियों का पैदल मार्च, सड़कों से हटवाया अतिक्रमण, दुकानदारों को दी चेतावनी