ये है पूरा मामला आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी की इस एंबुलेंस का किस्सा 31 मार्च, 2021 को सामने आया था। जांच के बाद 2 अप्रैल, 2021 को इस मामले में मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय पर बाराबंकी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। बाराबंकी पुलिस की टीम ने पंजाब से पांच अप्रैल, 2021 को इस एंबुलेंस को भी बरामद भी कर लिया था। उसके बाद बाराबंकी पहुंची यह एंबुलेंस नगर कोतवाली के माल खाने में दाखिल है और परिसर में दूसरे वाहनों के बीच खड़ी कंडम हो रही है।
इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी इस एंबुलेंस मामले के नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में एब तक पुलिस अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय, शेषनाथ राय, मो. सैयद मुजाहिद, राजनाथ यादव, आनंद यादव के साथ एंबुलेंस चालक सलीम, शाहिद को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। इसके अलावा पुलिस अभी सुरेंद्र शर्मा और अफरोज की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।