जान से मरवाना चाहती है सरकार मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि सुनवाई के दौरान मुख्य बात यह रही कि न्यायालय ने मुख्तार अंसारी से कहा कि क्यों न आपको व्यक्तिगत रूप से अदालत में तलब कर लिया जाए। जिस पर मुख्तार अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार मुझे जान से मरवाना चाहती है। मुख्तार ने कहा कि अगर वह जेल से बाहर आया तो चित्रकूट जैसी कोई घटना सरकार करवा देगी।
मुख्तार ने कहा- नहीं किया अपराध मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि उसके ऊपर जो मुकदमे हैं वह सभी राजनीतिक रूप से लगाए गए हैं। जबकि मैने कोई अपराध नहीं किया। वकील ने कहा कि सुनवाई के दौरान न्यायालय ने वकालतनामा दाखिल करने के लिए कहा है। वकालतनामा बांदा जेल को भेजा जा रहा है। इस पर मुख्तार अंसारी के हस्ताक्षर होने के बाद जेल अधिकारी उसको प्रमाणित करेंगे। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।