बाराबंकी

Marriage Fraud Case: शातिर दुल्हन ने ससुराल से लाखों की नकदी व जेवर लेकर की फरारी: प्रेमजाल में फंसा कर किया था विवाह, परिवार सन्न

Marriage Fraud Case: बाराबंकी में प्रेम विवाह के बाद ससुरालियों को धोखा देकर नकदी और गहनों समेत फरार हुई दुल्हन, पुलिस जांच में जुटी.

बाराबंकीNov 11, 2024 / 07:52 am

Ritesh Singh

Marriage Fraud Case

Marriage Fraud Case: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक शातिर दुल्हन ने शादी के कुछ ही हफ्तों बाद ससुराल वालों को धोखा देकर लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव के निवासी गिरधर गोपाल ने इस धोखाधड़ी की घटना का खुलासा किया। उनके छोटे भाई, भूपेंद्र शुक्ला, जो कि मध्यप्रदेश के सिंधी जिले में नौकरी करते थे, एक युवती के संपर्क में आ गए थे। धीरे-धीरे उस युवती ने भूपेंद्र को अपने प्रेमजाल में फंसाया और विवाह के लिए मना लिया। इसके बाद, भूपेंद्र और युवती ने लखनऊ में आकर 23 अप्रैल 2024 को प्रेम विवाह किया।
यह भी पढ़ें

UP Politics: लखनऊ में पोस्टर वार जारी: सपा कार्यालय के बाहर सियासी संदेशों से सजे पोस्टर, विकास बनाम नफरत का एजेंडा

शादी के बाद दोनों भूपेंद्र के गांव सरसंडा में रहने लगे, और दुल्हन ने परिवार के सभी सदस्यों का विश्वास जीत लिया। लेकिन दूसरी ही महीने में, दुल्हन ने अपने असली इरादे उजागर कर दिए। उसने अपने पिता अरविंद बहादुर सिंह चौहान और भाई अमन सिंह चौहान को घर बुला लिया। इसी दौरान एक रात, जब ससुराल के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, तब दुल्हन ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर घर में रखी करीब एक लाख रुपए की नकदी और परिवार के सभी गहनों को चुराकर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें

UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, डबल डेकर बस में महिलाओं के लिए 50% किराया माफ

जब सुबह परिवार के सदस्यों की आँख खुली तो घर में मौजूद नकदी और गहने गायब पाए गए। भूपेंद्र और उसके परिवार ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने पुष्टि की है कि पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर दुल्हन, उसके पिता अरविंद बहादुर सिंह चौहान, और भाई अमन सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस धोखाधड़ी की वारदात की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

UP आंगनवाड़ी भर्ती 2024: बाल विकास सेवा विभाग में 23,753 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर, जानें आवेदन प्रक्रिया और पात्रता 

सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस बात की भी जांच करनी है कि कहीं इस घटना के पीछे किसी ठग गिरोह का हाथ तो नहीं है। क्योंकि कई मामलों में देखा गया है कि गिरोह के सदस्य शादी के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें

अगहन पंचमी से श्रीराम लला को पहनाई जाएगी रजाई: सर्दियों के भोग और सेवाओं में होंगे बदलाव

भूपेंद्र के परिवार के अनुसार दुल्हन ने शादी के बाद परिवार का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उसने बड़ी ही चालाकी से घरवालों का विश्वास जीता और जब मौका मिला, तो अपने पिता और भाई के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस मामले को लेकर हैरान और चिंतित हैं और मांग कर रहे हैं कि इस तरह की ठगी के मामलों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें

Dev Uthani Ekadashi: 12 नवंबर को जागेंगे श्रीहरि विष्णु: देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे सभी मांगलिक कार्य

मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि दुल्हन की मंशा शुरू से ही ठगी करने की थी या फिर किसी परिस्थिति के चलते उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही सच्चाई का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें

UP Politics: वस्त्र से नहीं, वचन से होता है योगी”: Akhilesh Yadav का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला

इस घटना ने एक बार फिर से समाज में मौजूद शादी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के मामलों को उजागर किया है। इस तरह की घटनाएं न केवल समाज में डर का माहौल पैदा करती हैं बल्कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा करती हैं। पुलिस को उम्मीद है कि वे जल्द ही इस मामले में दुल्हन और उसके परिवार को गिरफ्तार कर ठगी के शिकार भूपेंद्र और उसके परिवार को न्याय दिला पाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Barabanki / Marriage Fraud Case: शातिर दुल्हन ने ससुराल से लाखों की नकदी व जेवर लेकर की फरारी: प्रेमजाल में फंसा कर किया था विवाह, परिवार सन्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.