बाराबंकी

विदेशी गर्लफ्रेंड के चक्कर में जेल पहुंच गया युवक, एक साथ तीन लड़कियों को कर रहा था इंप्रेस

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बाराबंकी में एक युवक ने अपनी तीन गर्लफ्रेंड्स को खुश करने के लिए एक सरकारी बैंक लूटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे महज तीन घंटों में पकड़ लिया।

बाराबंकीNov 05, 2024 / 08:47 pm

Prateek Pandey

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक हैरान करने वाले मामले में शाहिद नामक युवक की तीन गर्लफ्रेंड थीं जिनमें से एक कनाडा में रहती थी। उसे महंगे गिफ्ट देने के लिए शाहिद ने एक सरकारी बैंक में डाका डालने की योजना बनाई। दीपावली की चार दिन की छुट्टी के दौरान 31 अक्टूबर की रात उसने बैंक का ताला तोड़ने और लॉकर से पैसे चुराने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

चार दिन बाद चोरी का पता चला

जब चार दिन बाद बैंक खुला और ताले टूटे हुए मिले, तो बैंक स्टाफ की चिंता बढ़ गई। बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष टीम बनाई, जिसमें सर्विलांस, स्वाट, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड शामिल थे। पुलिस ने मौके पर जांच की, लेकिन बैंक के खजाने में कोई चोरी नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें

मदरसा बोर्ड को लेकर सामने आई मौलाना महमूद की टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहा?

70 सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन घंटे में पकड़ा

एएसपी बाराबंकी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने 70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर महज तीन घंटे में शाहिद को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि शाहिद की तीन गर्लफ्रेंड्स थीं, जिनमें से एक कनाडा में रहती थी। उसने उन्हें इम्प्रेस करने के लिए यह चोरी करने का प्लान बनाया था।
यह भी पढ़ें

चार लोगों की हत्या से वाराणसी में हड़कंप, तीन बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद पति फरार

आरोपी बाराबंकी के मोहल्ला बेगमगंज का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, शाहिद ने 30 अक्टूबर को बैंक के बाहर एक दुकान पर बैठकर बैंक की रेकी की थी और त्योहारों के कारण बैंक में पैसे होने का अनुमान लगाया था। लेकिन जब उसने बैंक का ताला तोड़ने की कोशिश की, तो वह सफल नहीं हो पाया और भाग गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Barabanki / विदेशी गर्लफ्रेंड के चक्कर में जेल पहुंच गया युवक, एक साथ तीन लड़कियों को कर रहा था इंप्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.