पूरी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन- आवेदक अपनी पूरी प्रक्रिया parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पूरी करेंगे। आधार से लिंक करते ही आवेदक का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा। आवेदकों को कागजातों की जांच के लिए भी आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। फीस जमा करने, सिग्नेचर अपलोड किए जाने, स्लॉट लेने और फीस जमा करने समेत पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ड्राइविंस लाइसेंस के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतेजार, बढ़ गई है वेटिंग
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इसके लिए उसे एक टयूटोरियल दिया जाएगा। आवेदक को तय समय के भीतर उसे देखना होगा। उसके बाद ही उसे परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा में 16 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से उसे नौ के सही उत्तर देने ही होंगे। सही होने के बाद एआरटीओ उसका निर्धारित समय में अप्रूवल देंगे। जैसे ही एआरटीओ लर्निंग लाइसेंस पर मुहर लगाएंगे, उसके कुछ देर बाद आवेदक अपने लर्नर लाइसेंस का प्रिंट घर बैठे ही निकाल सकेंगे। स्मार्ट इंटेलीजेंस सिस्टम के तहत परीक्षा की तकनीकी रूप से निगरानी भी की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इसके लिए उसे एक टयूटोरियल दिया जाएगा। आवेदक को तय समय के भीतर उसे देखना होगा। उसके बाद ही उसे परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा में 16 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से उसे नौ के सही उत्तर देने ही होंगे। सही होने के बाद एआरटीओ उसका निर्धारित समय में अप्रूवल देंगे। जैसे ही एआरटीओ लर्निंग लाइसेंस पर मुहर लगाएंगे, उसके कुछ देर बाद आवेदक अपने लर्नर लाइसेंस का प्रिंट घर बैठे ही निकाल सकेंगे। स्मार्ट इंटेलीजेंस सिस्टम के तहत परीक्षा की तकनीकी रूप से निगरानी भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ने बदले नियम, अब आ सकती है मुश्किल बाराबंकी के एआरटीओ ने बताया कि एनआइसी ने पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है। परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद इसे शुरू करा दिया गया है। बाराबंकी कार्यालय में इसका ट्रायल चलेगा। परीक्षण के बाद इसे प्रदेश के अन्य जिलों में लागू किया जाएगा।