सभी बंदियों ने किया योग इस मौके पर बाराबंकी जेल अधीक्षक आर.के. जायसवाल ने बताया कि आज विश्व योग दिवस के अवसर पर कारागार में भी सभी बंदियों को योगा कराया गया। योगा वेलनेस सेंटर के योगाचार्य सभी बंदियों को बीते एक हफ्ते से यागाभ्यास करा रहे थे। उन्हीं के निर्देशन में कार्यक्रम का आयंजन किया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार में हमारे आधे से ज्यादा बंदी प्रतिदिन योगा करते हैं। इनमें से जो ट्रेंड बंदी हैं वह रोज दूसरे बंदियों को योगा कराते हैं।