यह भी पढे: लखनऊ सीतापुर हाइवे पर भीषण हादसा, 24 गंभीर घायल, 4 की तत्काल मृत्यु, ट्रक वाला फरार पूरा मामला बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील व कोतवाली क्षेत्र के करौधिया सनौली राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का है। यहां हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा मोनिका रावत पिछले 2 दिनों से गायब है।
यह भी पढे: गूंगी, बहरी लड़की के साथ रेप के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सज़ा, 20 साल कैद, 50 हज़ार कैश.. छात्रा मोनिका रावत पुत्री मनोज कुमार तकरोही, इंदिरानगर जनपद लखनऊ की रहने वाली है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा 2 दिन से गायब है लेकिन स्कूल प्रशासन इस बात को छुपा रहा था। आज स्कूल के प्रधानाध्यापक ने रामसनेहीघाट कोतवाली पहुंचकर छात्रा के गायब होने की तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढे: लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आज से शुरू, कितनी लगेगी फीस, कैसे मिलेगा Admission राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से छात्रा के गायब हो जाने की सूचना से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम रामसनेहीघाट मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक गार्ड एवं अन्य कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। विद्यालय से छात्रा गायब हो जाने के बारे में जब अधिकारियों से पूछा गया तो वह इस मामले में जानकारी देने में हीला हवाली करते रहे।
यह भी पढे: भारी बारिश: लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या समेत 40 जिलों में में पानी, लिस्ट जारी वहीं इस बारे में जब अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह से फोन पर जानकारी लेनी चाही गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। आश्रम पद्धति विद्यालय से छात्रा के गायब हो जाने के बाद परिवार परेशान हैं। वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्र छात्राओं के परिजनों में डर का माहौल है।