बाराबंकी

फ्री राशन वितरण: कोटे की दुकान से चीनी ले रहा था शख्स तभी बोरी से निकली ये चीज, देख कर हैरान रह गए लोग

Free Ration Distribution: यूपी के बाराबंकी में कोटे की दुकान से चीनी की बोरी में यूरिया के दाने दिखने से हड़कंप मच गया।

बाराबंकीJun 21, 2024 / 03:47 pm

Swati Tiwari

यूपी के बाराबंकी में कोटे की दुकान में चीनी की बोरी से यूरिया के दाने निकलने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। रामनगर के नहामऊ गांव में कोटेदार घनश्याम गुप्ता कोटे से चीनी लेकर गुरुवार को लोग घर पहुंचे तो उसमें से कुछ यूरिया के दाने मिले। ये देखकर गांव वालों का माथा ठनक गया। इस बात की शिकायत गांव वालों ने पूर्ति विभाग में की।

चीनी में मिले यूरिया के दाने 

 जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक को भेज कर जांच कराई गई है। जिसमें कोटेदार द्वारा बताया गया कि उसे एक कुंतल 80 किलो चीनी मिली थी। जिसमें तीन बोरी सील पैक थी। वही 30 किलो चीनी खुले हुए बोरी में आपूर्ति करने वाले ठेकेदार द्वारा दी गई थी। खूला बोरी में से कुछ कार्ड धारकों को चीनी बांटी गई थी। पांच कार्ड धारकों के चीनी में यूरिया के दाने जैसे कुछ तत्व पाए गए।
ये भी पढ़ें: फ्री में राशन पाने वाले 25 जून से पहले करा लें ये काम… वरना हो सकता है नुकसान 

नोटिस देकर मांगा जवाब 

कोटेदार द्वारा दिए गए बयान के अनुसार ऐसा लगता है खुली हुई चीनी किसी यूरिया के बोरे में डाल दी गई। जिससे उसमें यूरिया के कुछ दाने आ गए। श्री तिवारी ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोटेदार और खाद्यान्न की सप्लाई करने वाले ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।

Hindi News / Barabanki / फ्री राशन वितरण: कोटे की दुकान से चीनी ले रहा था शख्स तभी बोरी से निकली ये चीज, देख कर हैरान रह गए लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.