कोरोना वायरस के बचाव, रोकथाम व त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, एसपी डॉ. अरविन्द चतुवेर्दी, सीडीओ मेधा रूपम, सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र, एडीएम संदीप गुप्ता, एसीएमओ वेक्टर बार्न, जिला पूर्ति अधिकारी समेत सभी सीएचसी व जिला चिकित्सालय के अधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने देश के बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। जिसका सार्थक परिणाम अन्य देशों की अपेक्षा पूरे भारत में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या फिलहाल 100 से कम है तथा कोरोना वायरस से मृत्यु की संख्या सिर्फ 2 ही है। जो हमारी तैयारी का सार्थक परिणाम है। हमारे प्रदेश की सरकार ने भी कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। शासन के दिशा निर्देश का जनपद में पालन कराया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानियां रखने की आवश्यकता है। इसको लेकर जिला प्रशासन तहसील, ब्लाक व ग्राम स्तर पर कोर कमेटी गठन कर पोस्टर, होर्डिंग व स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों समेत अन्य साधनों के माध्यमों से जन जागरूकता फैला रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की फिलहाल न तो कोई दवा है न ही कोई टीका। ऐसे में बचाव व सावधानियां सबसे बेहतर उपाय हो सकता है। उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया कि हर आधे घंटे पर साबुन से हाथ धोएं, सैनिटाइजर से हाथ साफ रखें। किसी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं। डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखें। अपने हाथ को आंख, मुंह व नाक के पास बार-बार न ले जाएं।
जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है कि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति विदेश से यात्रा कर लौटा है तो उसकी सूचना उक्त कंट्रोल नम्बर पर दे सकते हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को लगता है कि कोई व्यक्ति कहीं बाहर से लौटा है और संक्रमित हो गया है। तो उसकी भी सूचना उक्त नंबर 05248-229916 पर दे सकते हैं। अंत में कहा कि अभी किसी को फिलहाल डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानियां रखने की आवश्यकता है। आम व्यक्ति को फिलहाल मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस को लेकर सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि बीमार व्यक्ति के इलाज में लापरवाही न बरती जाए। जांच अवश्व कराएं, ताकि शंका का समाधान किया जा सके। सभी चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर जरूर रहें। लोगों को बचाव के तरीके बताएं। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में पीड़ित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड जिला परूष अस्पताल में बनाया गया है।
विदेश से लौटे 12 लोग संक्रमित नहीं, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि थाईलैंड, मलेशिया व सिगांपुर से बाराबंकी आये लोगों का अब 15 दिन पूरा हो गया है। वह प्रतबंधित नहीं हैं। फिर भी सभी आब्जर्बेशन में हैं। 15 दिन बीत चुके हैं ऐसे में अब कहा जा सकता है कि विदेशों से लौटे से सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दी गई सूचना पर विभाग नजर रखे हुए है।