scriptआईएस को बेइज्जत करने के बाद प्रियंका बोलीं – मैं तो समझा रहीं थी | bjp mp priyanka rawat takes u turn on ias ajay kumar in barabnki | Patrika News
बाराबंकी

आईएस को बेइज्जत करने के बाद प्रियंका बोलीं – मैं तो समझा रहीं थी

मीडिया में खबरें दिखाए जाने के बाद सांसद ने यूटर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की बल्कि बीच-बचाव करवाया।

बाराबंकीDec 14, 2017 / 11:21 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

बाराबंकी. जिले की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत की आईएएस ऑफिसर (ट्रेनीएसडीम) अजय द्विवेदी के साथ अभद्रता की खबर सुर्खियों में बनी हुई। मीडिया में खबरें दिखाए जाने के बाद सांसद ने यूटर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की बल्कि बीच-बचाव करवाया। एसडीएम वहां उस खेत पर कार्रवाई करने गए थे जिसमें फसल लगी हुई थी। मैंने उनसे सिर्फ यह कहा कि आप पैमाइश करवा लीजिये। मैं तो खुद अधिकारियों का सम्मान करती हूं।


बाराबंकी की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत की एक खबर सुर्खियों में बनी हुई है जिसमें सांसद ने सिरौलीगौसपुर के चेला गांव में अवैध कब्जा हटवाने गए एसडीएम अजय द्विवेदी के साथ अभद्रता की। बड़बोली सांसद ने अपना बचाव करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना धर्म है। इसमें कोई गलत बात नहीं है। जहां तक अभद्रता की बात है तो एसडीएम वहां उस खेत पर कार्रवाई करने गए थे जिसमें फसल लगी हुई है। मैंने सिर्फ उनसे पैमाइश कराने की बात की। मैं तो खुद अधिकारियों का सम्मान करती हूं।


प्रियंका रावत आज कल एसडीएम से हुई अभद्रता की बात का जवाब दे रही थी। प्रियंका रावत ने कहा कि वहां मैं अकेली नहीं थी तमाम कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे। क्षेत्र के लोग मौजूद थे और जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं भी वहां मौजूद थी इसमें गलत क्या है। मीडिया से अपील करते हुए सांसद ने कहा कि आप लोग भी मौके पर जाकर देखिये तब सच्चाई समझ में आएगी कि एसडीएम आखिर कहां कार्रवाई करने गए थे। जिले में भूमाफियाओं का सरकारी जमीन पर कब्ज़ा है वहां पर यह अधिकारी कार्यवाई क्यों नही करते। आखिर एक गरीब की ज़मीन पर ही कार्रवाई करने क्यों पहुंचे। मैंने तो उनसे पैमाइश करा लेने की बात तो ही की तो वह वहां से चल दिये। इसी पर जनता का आक्रोश हुआ।

Hindi News / Barabanki / आईएस को बेइज्जत करने के बाद प्रियंका बोलीं – मैं तो समझा रहीं थी

ट्रेंडिंग वीडियो