scriptबाराबंकी में युवक को चौराहे पर दौड़ाकर चाकू से मारा, इंस्टाग्राम रील को लेकर हुआ था विवाद | Barabanki young man was stabbed with a knife after running at intersec | Patrika News
बाराबंकी

बाराबंकी में युवक को चौराहे पर दौड़ाकर चाकू से मारा, इंस्टाग्राम रील को लेकर हुआ था विवाद

रात करीब 8 बजे जब शुगान्तु शर्मा को बदमाशों ने चाकू से मारा गया तब वह अपनी जान बचाने के लिए करीब 300 मीटर तक भागता रहा।

बाराबंकीDec 18, 2022 / 10:25 pm

Anand Shukla

shan.jpg
बाराबंकी में एक 19 वर्षीय लड़के को बीच चौराहे पर दौड़ाकर चाकू घोंपकर से मार डाला गया। लड़के को चाकू लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए भागता रहा। आखिरकार खून से लथपथ लड़का सड़क पर गिर पड़ा।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली। बाराबंकी के एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचकर खूनपथ से लथपथ लड़के को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवक के पैर में चाकुओं से हमले के कई निशान मिले हैं। प्राइवेट पार्ट पर भी कई वार किए गए हैं, जिससे शरीर से काफी खून निकलने उसकी उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

सलीम ने सोनू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, किया रेप


पुलिस समय पर कारवाई करती तो बच जाती जान

परिजनों का आरोप है कि 9 महीने पहले पुलिस में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने कारवाई नहीं की। अगर पुलिस कारवाई करती को लड़के की जान बच जाती।यह मामला
नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी चौराहे पर हुआ। जहां पर कुछ बदमाशों ने खुलेआम दौड़ाकर चाकुओं से गोद डाला। 19 वर्षीय शुगन्तु उर्फ़ प्रिंस शर्मा भितरी पीरबटावन रौतन गढ़ही निवासी का रहने वाला था।
इंस्टाग्राम रील को लेकर हुआ था विवाद
मृतक युवक के भाई सौरभ शर्मा ने बताया कि लगभग नौ महीने पहले कुछ लड़कों ने छोटे भाई शुगान्तु शर्मा से मारपीट कर उसका वीडियो बनाया था। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया कर दिया था। तभी से इंस्टाग्राम पर रील बनाकर उसे डरा रहे थे और हत्या की धमकी दे रहे थे।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 2 सिपाहियों को लगी गोली

बाराबंकी के एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया है कि हत्या करने में कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।

Hindi News / Barabanki / बाराबंकी में युवक को चौराहे पर दौड़ाकर चाकू से मारा, इंस्टाग्राम रील को लेकर हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो